Amitabh Bachchan Biggest Flop Film: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने 55 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया, जिनमे कई हिट रहीं, कई सुपरहिट रहीं तो कुछ ब्लॉकबस्टर भी रहीं. हालांकि, उनको कई बार फ्लॉप फिल्मों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन आज हम आपको उनकी एक ऐसी महा बकवास फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने लोगों को सिनेमाघरों में बुरी तरह से बोर कर दिया था. इतना ही नहीं, इस फिल्म को IMDb पर अब सबसे खराब रेटिंग मिली हुई है. क्या आपने देखी है उनकी ये फिल्म?
हिंदी सिनेमा पर सदियों से राज कर रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में 55 साल हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने इतने लंबे करियर में कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. हालांकि, कई बार उनको बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन आज हम आपको उनकी महा-बकवास फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने 55 साल के करियर में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने दिवालिया होने से लेकर अरबपति बनने तक का सफर अपने दम पर तय किया. अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की. उन्हीं में से एक 1977 वाली 'अमर अकबर एंथोनी' भी, जिसमें कई स्टार्स एक साथ नजर आए थे. हालांकि, इस फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने एक और ऐसी फिल्म बनानी चाही, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई और बजट भी डूब गया.
आज हम यहां अमिताभ बच्चन की महा-बकवास फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं वो 36 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम 'गंगा जमुना सरस्वती' है, जो 1988 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भी 'अमर अकबर एंथोनी' की तरह ही कई बड़े स्टार्स नजर आए थे, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि, इस फिल्म के गाने 'साजन मेरा उस पार है, निलने को दिल बेकरार है', 'चूड़िया खनकी, खनकाने वाले आ गए' काफी फेमस हुए थे. इस फिल्म का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था.
एक्शन-ड्रामा जॉनर की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, जयाप्रदा और मीनाक्षी शेषाद्रि जैसे कलाकार नजर आए थे. पहले इस फिल्म में मिथुन की जगह जितेंद्र नजर आने वाले थे, लेकिन कई बदलावों के चलते ये फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप हुई. इसी के साथ, फिल्म के डायरेक्टर ने ये भी ऐलान कर दिया था कि ये उनकी आखिरी फिल्म होगी. फिल्म की स्क्रिप्ट अमिताभ बच्चन, जितेंद्र और ऋषि कपूर को ध्यान में रखकर लिखी गई थी, लेकिन आखिर में अमिताभ और मिथुन नजर आए. इतना ही नहीं, ये फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई थी.
इस फिल्म में पहले अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और जितेंद्र को कास्ट करने की योजना थी, लेकिन बाद में स्क्रिप्ट में बदलाव किया गया और फिल्म का नाम भी बदल दिया गया. 1985 में जब फिल्म पर चर्चा चल रही थी, तब इसका नाम 'अमर अकबर एंथोनी पार्ट 2' रखने की सोची गई थी. मिथुन के जुड़ने से फिल्म की कहानी में बदलाव हुआ और ऋषि कपूर का रोल खत्म हो गया, जिससे उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा, जो मेकर्स के लिए दुखद था. फिल्म बनाने में 8 करोड़ रुपये लगे थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये सिर्फ 5 करोड़ ही कमा पाई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़