Gold Mine: ये तो आप सभी जानते हैं कि सोना खदानों में से निकाला जाता है और ये किस तरह निकाला जाता है इसकी झलक सुपर हिट 'KGF' में बहुत लोगों ने देखी भी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा किस खदान से निकाला जाता है और कितनी तादाद में निकाला जाता है. तो चलिए जानते हैं.
यूं तो चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े देशों में बहुत बड़ी-बड़ी खदान मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको अमेरिका के नेवादा में मौजूद खदान के बारे में बताने जा रहे हैं. कहा जाता है कि अमेरिका में निकाला जाने वाले कुल सोने का 75 फीसद यहीं से निकाला जाता है. यहां तक कि नेवादा को सोने के खान का गढ़ माना जाता है.
नेवादा सोने के उत्पादन में अमेरिका का सबसे अहम स्रोत है और दुनिया में भी इसकी खानों की खास पहचान है. शुरुआती दौर की बात करें तो यहां 19वीं सदी के मध्य में सोने की खोज हुई थी. तभी से लेकर अब तक यहां की खदान आर्थिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नजरिये बेहद अहम है. इन खानों ने न सिर्फ स्थानीय इकोनॉमी को बढ़ावा दिया बल्कि पूरे अमेरिका में सोने के कारोबार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
नेवादा में मौजूद सोने की खानों में से एक 'कार्लिन ट्रेंड' का नाम खास तौर पर लिया जाता है. इस खान को दुनिया के सबसे बड़े सोने के भंडारों में से एक माना जाता है. कार्लिन ट्रेंड में माइक्रोस्कोपिक सोने के कण पाए जाते हैं. जिन्हें 'कार्लिन-स्टाइल गोल्ड डिपॉजिट्स' कहा जाता है.
एक जानकारी के मुताबिक नेवादा में कार्लिन ट्रेंड ने 70 मिलियन औंस (19 लाख किलोग्राम) से ज्यादा सोने का उत्पादन किया है. खान से सोने को निकालना एक बेहद जटिल प्रक्रिया है. जिसके लिए तरह-तरह की तकनीकी मशीनों का उपयोग करना पड़ता है.
नेवादा की खानों ने यहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है. इस क्षेत्र में खनन उद्योग ने हजारों रोजगार पैदा किए हैं. खनिकों और उनके परिवारों के लिए बनाए गए छोटे कस्बे और समुदायों ने स्थानीय संस्कृति को समृद्ध बनाया है.
नेवादा की सोने की खानों का इतिहास सिर्फ खनिज संपदा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह इंसानी, तकनीकी नवाचार के अलावा पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की कहानी भी है. यह इलाका आज भी सोने के खनन का एक अहम केंद्र बना हुआ है और वैश्विक स्तर पर इसकी खानों की बात होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़