पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है और अल्लू अर्जुन के लाखों प्रशंसक उनकी रिहाई के लिए बेचैन हैं.
एक्टर की लीगल टीम लगातार उनकी जमानत के लिए प्रयास कर रही है. फिलहाल, अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.
हाल ही में अल्लू अर्जुन ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर में घुसकर उन्हें हिरासत में लिया था.
अल्लू अर्जुन ने कोर्ट में दायर अपनी जमानत याचिका में गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने दावा किया है कि भगदड़ मामले में पुलिस ने उनके घर में जबरन प्रवेश किया और उन्हें उनके बेडरूम से गिरफ्तार कर लिया.
याचिका में उन्होंने यह भी कहा है कि पुलिस ने उन्हें नाश्ता करने या कपड़े बदलने का मौका तक नहीं दिया.
अल्लू अर्जुन ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उनकी मां की तबियत खराब होने के कारण उनकी गिरफ्तारी को सोमवार तक के लिए टाल दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
उन्होंने यह भी कहा है कि पुलिस द्वारा उनके निजी स्थान में इस तरह से घुसना पूरी तरह से अनुचित था.
अल्लू अर्जुन का मेडिकल करवाया गया और अब कोर्ट ने उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
तेलंगाना हाईकोर्ट में अल्लू अर्जुन के मामले में सुनवाई हुई. जहां न्यायाधीश जुव्वडी श्रीदेवी ने ये फैसला सुनाया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़