Akshay Kumar Highest Grossing Film: बॉलीवुड में हिट फिल्मों की गारंटी कहे जाने वाले अक्षय कुमार को पिछले काफी समय से फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी एक के बाद एक सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट रही हैं. हालांकि, हमेशा से ऐसा नहीं था. अक्षय की ऐसी कई फिल्में भी हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. उन फिल्मों ने शानदार कमाई की. आज हम आपको अक्षय की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कुछ साल पहले रिलीज हुई थी और आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. उस वक्त इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े थे. क्या आपने देखी है उनकी ये फिल्म..?
अक्षय कुमार को पिछले 2 साल से बॉक्स ऑफिस पर बुरे समय का सामना करना पड़ रहा है. 2022 से अक्षय की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. उनकी दो साल में 8 से 9 फिल्में रिलीज हुई हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी फ्लॉप हुईं. हालांकि, आने वाले समय में वो कुछ अच्छा लाने की ट्राई कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उनके फैंस भी उनसे काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. खैर, अक्षय के साथ ऐसा पहले नहीं था. 2022 से पहले अक्षय की कई फिल्म रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, जिसमें से एक ये फिल्म भी है.
एक समय था जब अक्षय कुमार को फिल्मों की हिट गारंटी माना जाता था. वो जिस फिल्म में नजर आते वो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती और इसी वजह से फैंस उनको खिलाड़ी कहते हैं. हालांकि, समय हमेशा एक सा नहीं रहता और अच्छे दिनों के साथ-साथ लोगों को बुरे दौर का भी सामना करना पड़ता है. आज हम आपको अक्षय की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े थे. इस फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था और फिल्म में अक्षय का अलग अंदाज देखने को मिला था.
ये फिल्म 6 साल पहले यानी 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ साउथ मेगास्टार रजनीकांत नजर आए थे. जी हां, आपने एक दम सही समझा हम यहां उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 2.0 की ही बात कर रहे हैं. जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसने पहले ही दिन 20.25 करोड़ रु. का कारोबार किया था. इसके बाद फिल्म की कमाई में इजाफा ही देखने को मिला. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने 'पक्षीराजन' का किरदार निभाया था, जो पक्षियों से बेहद प्यार करता है, लेकिन ज्यादा मोबाइल यूज करने की वजह से वो मर रहे होते हैं, जिनको वो बदला लेता है.
फिल्म में रजनीकांत एक बार फिर अपने रोबोट वाले किरदार में नजर आए थे. दरअसल, ये फिल्म उनकी 2010 में आई फिल्म 'रोबोट', जिसका तमिल नाम Enthiran है, का सीक्वल थी. फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन भीव नजर आई थीं. विकिपीडिया के मुताबिक, एस. शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 400 से 600 करोड़ रुपये थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 700 से 800 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था और ये फिल्म कई हफ्तों तक बड़े पर्दे पर लगी रही थी.
इतना ही नहीं, अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैक्सन की इस फिल्म को IMDb पर भी अच्छी रेटिंग मिली हुई है. जहां इसको 10 में से 6 के रेटिंग दी गई है. अगर आप भी साइंस फिक्शन और एक्शन से भरपूर फिल्मों के शौकीन हैं और आपने अभी तक अक्षय की इस फिल्म को नहीं देखा है, जिसमें उन्होंने एक बेहद खूंखार विलेन का किरदार निभाया है और इस फिल्म को देखना चाहते हैं आपको इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं और अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इसको फ्री में यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़