Guess This Top Actress: फिल्मी दुनिया में ऐसी बहुत सी एक्ट्रेसेस हैं, जो इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. आज हम आपको उन्हीं में से एक ऐसी खूबसूरत हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी. अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं. इतना ही नहीं, ये हसीना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. क्या आपने इस हसीना को पहचाना?
इंडस्ट्री में बेहद सी खूबसूरत अदाकाराएं हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आज हम एक ऐसी ही अदाकारा की बात करने जा रहे हैं, जो साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और 1700 करोड़ की एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा भी रह चुकी हैं. उनकी खूबसूरती और प्रतिभा ने उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह दिलाई है. क्या आप इस शानदार एक्ट्रेस का नाम बता सकते हैं?
इस एक्ट्रेस ने दर्जनों साउथ फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में काम किया है. इनको इंडस्ट्री में 19 साल हो चुके हैं और वे अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आज ये एक्ट्रेस अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. हम यहां खूबसूरत तमन्ना भाटिया की बात कर रहे हैं, जिनका जन्म 21 दिसंबर, 1989 को मुंबई में हुआ था. उनके परिवार में पिता, मां और एक भाई हैं. उन्होंने मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से पढ़ाई की. 13 साल की उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया और पृथ्वीराज थिएटर ज्वाइन किया.
तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में म्यूजिक एल्बम 'लफ्जों' में से की थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्म 'चांद सा रौशन चेहरा' से एक्टिंग डेब्यू किया. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म 'श्री' और तमिल फिल्म 'केड़ी' से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'हैप्पी डेज', 'काल्लौरी', 'रेडी', 'बाहुबली 2' और 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों में काम किया, जिनमें 'बाहुबली 2' उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही, जिसने 1700 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
तमन्ना जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं उतनी ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं. एक्ट्रेस का नाम विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक से बड़े क्रिकेटकर्स के साथ जुड़ चुका है. बताया जाता है कि विराट और तमन्ना एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. हालांकि, तमन्ना ने इन खबरों को हमेशा गलत ही बताया. उन्होंने कहा कि विराट से उनकी मुलाकात एक ज्वेलरी शॉप की ओपनिंग के दौरान हुई थी. दोनों की वायरल फोटो भी इसी इवेंट की थी.
वहीं, अगर तमन्ना भाटिया के लेटेस्ट लाइफस्टाइल के बारे में बात करें तो आजकल एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के बारे में खुलकर बात करते हैं. साथ ही अक्सर इंवेंट्स और फंक्शन्स में साथ नजर आते हैं. उनकी लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' के सेट से शुरू हुई थी. तमन्ना और विजय को एक हैप्पी कपल के तौर पर देखा जाता है. तमन्ना अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी खुश हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़