Advertisement
trendingPhotos2182429
photoDetails1hindi

गर्मी में AC करने जा रहे चालू तो 5 काम करना है जरूरी, इन्हें नजरअंदाज किया तो कूलिंग हो जाएगी कम

AC Service: एयर कंडीशनर की जरूरत अब लोगों को पड़ने लगी है क्योंकि होली खत्म होते ही मौसम में गर्मी बढ़ गई है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए अब एयर कंडीशनर चलाने की तैयारी में हैं. हालांकि गर्मी आते ही सीधा एयर कंडीशनर का इस्तेमाल शुरू कर देना आपके AC की कूलिंग को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल शुरू करने से पहले कुछ जरूरी काम कर लेने चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें एयर कंडीशनर का इस्तेमाल शुरू करने से पहले करवाने की जरूरत होती है.  

1/5

शायद आपको ये बात ज्यादा गंभीर नहीं लग रही होगी लेकिन असल में एयर कंडीशनर की क्लीनिंग काफी जरूरी होती है. एयर कंडीशनर  शुरू होने से पहले आपको अच्छी तरह से इसे क्लीन करवा लेना चाहिए, इससे फिल्टर में जमी गंदगी बाहर आ जाती है. 

2/5

आम तौर पर एयर कंडीशनर में गैस लीकेज हो जाता है जिससे कूलिंग प्रभावित होने लगती है. अगर आप लीकेज चेक नहीं करवाते हैं तो एयर कंडीशनर ठीक तरह से काम नहीं करेगा और घंटों चलने के बाद भी कूलिंग नहीं होगी.

3/5

 

कूलेंट लेवल चेक करवाना बेहद जरूरी है. अगर ये कम हो जाता है तो कूलिंग में समस्या आने लगती है और आप फिर कुछ नहीं कर सकते हैं इसलिए कूलेंट लेवल को चेक करवाना बेहद ही जरूरी है. 

4/5

 

नॉर्मल क्लीनिंग जरूरी है लेकिन एयर कंडीशनर की बेहतरीन कूलिंग के लिए जेट स्प्रे क्लीनिंग बेहद ही जरूरी है क्योंकि इसकी वजह से एयर कंडीशनर बेहतरी कूलिंग करने लगता है. जेट स्प्रे क्लीनिंग ना हो तो आपके एयर कंडीशनर को कूलिंग करने में दिक्कत आ सकती है. अगर आप इन कामों को करवा लेते हैं तो आपका एयर कंडीशनर बिना किसी परेशानी के पूरे सीजन अच्छी कूलिंग करने में सक्षम हो जाएगा.

5/5

 

क्लीनिंग के बाद एयर कंडीशनर को 10 से 15 मिनट सूखने के लिए छोड़ देना चाहिए, इसके बाद अच्छी एयर कंडीशनर अच्छी कूलिंग करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़