Advertisement
trendingPhotos2633446
photoDetails1hindi

'रूप की रानी' है 29 साल की ये हसीना, इनके आगे फेल हैं सुहाना-अनन्या और राशा, खूबसूरत इतनी चांद भी शरमा जाए

Dhillon Family Daughter: आज हम आपको बॉलीवुड के उस स्टारकिड से मिलवाने जा रहे हैं जो फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं. इनकी पहली फिल्म को लेकर काफी हाइप था. ऐसा इसलिए भी क्योंकि इनकी पहली फिल्म में बॉलीवुड के उस खानदान का बेटा था जिसमें तीन सुपरस्टार्स पहले से ही मौजूद हैं. इनकी पहली फिल्म भले ही ना चली हो लेकिन इनकी खूबसूरती की तारीफें लोगों ने खूब की. 

कौन हैं ये खूबसूरत हसीना

1/5
कौन हैं ये खूबसूरत हसीना

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों हैं. पलोमा की पहली फिल्म 'दोनों' थी. इसमें उनके अपोजिट सनी देओल का बेटा राजवीर देओल था. फिल्म में इन दोनों नए सितारों ने एक्टिंग तो की लेकिन फिल्म आते ही धड़ाम हो गई.

 

फॉलोअर्स 88.9K

2/5
फॉलोअर्स 88.9K

फिल्म तो औंधे मुंह गिर गई लेकिन पूनम की बेटी के खूबसूरती के किस्से लोगों की जुबान पर ठहर गए. पलोमा का हसीन चेहरा कई लोगों की धड़कन बन गया.जिसका सबूत उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. जो 88.9K हैं.

 

पलोमा की खूबसूरती और स्टाइल

3/5
पलोमा की खूबसूरती और स्टाइल

पलोमा का सोशल मीडिया उनकी फोटोज से भरा पड़ा है. वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट में उनका ऐसा लुक है जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी खूबसूरती का फैन हो गया. यहां तक कि ये खूबसूरती और स्टाइल के मामले में बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स को टक्कर देती हैं.

लुक से ढाती हैं कहर

4/5
लुक से ढाती हैं कहर

पलोमा के सोशल मीडिया को देखकर लगता है कि उन्हें एक्टिंग के अलावा ट्रेवल का काफी शौक है. इन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारी ट्रेवल के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे फैंस ने लाइक भी किया है.

 

पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा

5/5
पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा

पूनम ढिल्लों के दो बच्चे हैं. शादी के बाद ये अपने पति से अलग हो गई थीं. इस बारे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान पलोमा ने कहा था कि 'मुझे नहीं लगता कि हम लोगों ने उन्हें मिस किया. मेरे भाई और मुझे कभी ऐसा लगा ही नहीं कि पेरेंट्स का तलाक हो गया है. पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं. यहां तक कि ग्रुप चैट पर काम भी डिस्कस करते हैं.'

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़