Budh Gochar 2025: ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह सबसे कम समय में राशि परिवर्तन करते हैं. साथ ही नक्षत्र परिवर्तन भी जल्दी करते हैं. साल 2025 के फरवरी महीने में बुध की स्थिति में 5 बार बदलाव हो रहा है, जो कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है.
Budh Nakshatra Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को धन, दौलत, बुद्धि, व्यापार का कारक माना गया है. कुंडली में बुध शुभ स्थिति में हो तो जातक बेहद बुद्धिमान और बड़ा कारोबारी बनता है. फरवरी में बुध की स्थिति में 5 बार परिवर्तन हो रहा है.
फरवरी महीने में बुध ग्रह की चाल में 5 बार परिवर्तन हो रहा है. सबसे पहले 7 फरवरी, 2025 को बुध श्रवण नक्षत्र से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. फिर 15 फरवरी को बुध शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे और 22 फरवरी को बुध फिर से नक्षत्र परिवर्तन करके पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे.
वहीं 2 बार बुध राशि भी बदलेंगे. पहले 11 फरवरी को बुध शनि के स्वामित्व वाली कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में संचऱण करेंगे. इस तरह बुध फरवरी में 5 बार गोचर करेंगे, 3 बार नक्षत्र गोचर और 2 बार राशि गोचर.
मेष राशि वालों के लिए बुध की चाल में बदलाव इनकम के नए सोर्स बनाएगा. नौकरी करने वालों के लिए भी समय अच्छा है. करियर में नए अवसर मिलेंगे. बिजनेस में तेजी रहेगी. नए कस्टमर-क्लाइंट बनेंगे.
कन्या राशि वालों को बुध के ये गोचर करियर में आगे बढ़ने के कई अवसर देगा. आपको धन-दौलत, शोहरत मिलेगी. आप धन बचाने और निवेश करने में सफल रहेंगे. इस दौरान आप वाहन या प्रापर्टी भी खरीद सकते हैं.
5 बार बुध का गोचर सिंह राशि वालों को कई लाभ देगा. लव मैरिज करने के इच्छुक लोगों की शादी हो सकती है. लव लाइफ अच्छी रहेगी. पैतृक संपत्ति मिल सकती है. करियर से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़