Advertisement
trendingPhotos2607991
photoDetails1hindi

1 नंबर है ये साउथ की ये खतरनाक हॉरर थ्रिलर फिल्म, देखकर कांप जाएगी रूह, निकली सबकी बाप, रेटिंग 7.9

Best Horror Thriller Film: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो आपके दिल और दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ देती हैं कि उस फिल्म के सीन्स रह रहकर डराते हैं. आज what to watch सीरीज में हम आपको एक ऐसी फिल्म हॉरर थ्रिलर फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा और रातों की नींद का उड़ना तो तय है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव की है जो डर के साए में हैं. वहां पर लगातार किसी की मौते हो रही हैं और उन मौतों को अंजाम कोई अंजान शक्ति दे रही है. 

साउथ की सबसे भयानक फिल्म

1/5
साउथ की सबसे भयानक फिल्म

1 घंटा 56 मिनट की इस फिल्म की कहानी में कुछ सीन्स ऐसे हैं जो विजुअली इतने ज्यादा खतरनाक है कि आपको देखने के बाद उल्टी भी हो सकती है. हो तो ये भी सकता है कि ये सीन आपको अंदर से इतना झनझोर कर रख दें कि आप कुछ घंटों तक खाना भी ना खा पाएं. इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये फिल्म कितनी भयानक होगी.

क्या है कलिंगा की कहानी

2/5
क्या है कलिंगा की कहानी

इस खौफनाक और डरावनी फिल्म का नाम 'कलिंगा' है. इस 'कलिंगा' फिल्म की कहानी एक गांव की है. फिल्म की शुरुआत एक किसान से होती है. जो अपने खेतों का काम करने के बाद खेतों के बीचोंबीच बनी झोपड़ी यानी कि अपने घर काम करके लौटता है. उसकी बीवी खाना परोस ही रही होती है कि उसकी पत्नी को किसी की आवाज सुनाई देती है. 

उस अंजान शक्ति का खौफ

3/5
उस अंजान शक्ति का खौफ

वो जैसे ही बाहर जाती है तो वापस लौटकर नहीं आती. तभी उसका पति कहता है कि मुझे तो कुछ सुनाई नहीं दिया तो मेरी बीवी कहां गई. इसके बाद वो बाहर निकलता है और थोड़ी दूर जाकर देता है कि उसकी बीवी नरभक्षी बन गई है. इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है. इस कहानी में आगे ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते.

कंचना भी है इसके आगे फेल

4/5
कंचना भी है इसके आगे फेल

इस तेलुगु फिल्म में ध्रुव वायु लीड रोल में हैं. इस मूवी में इन्होंने लिंगम का रोल प्ले किया है. वहीं उसकी वाइफ का नाम पद्धू है. ये कहानी लिंगम के इर्द-गिर्द घूमती है. खास बात है कि फिल्म का ना केवल लीड ध्रुव ने किया है बल्कि फिल्म के डायरेक्टर भी वो खुद हैं.

 

कलिंगा रिव्यी और रेटिंग

5/5
कलिंगा रिव्यी और रेटिंग

ये फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी. जिसे देखने के बाद लोगों के होश ही उड़ गए थे. इस हॉरर फिल्म को imdb पर रेटिंग 7.9 मिली है. वहीं, इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़