Advertisement
trendingPhotos2599517
photoDetails1hindi

2 घंटे की वो सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, देखने के बाद फ्री की चाय पीने में कांपेंगे हाथ, एक कत्ल और 15 कातिल, निकली सबकी बाप; 7.2 रेटिंग

Best Suspense Thriller Movie: अगर आप कुछ नया और दिल और दिमाग को झंझोर देने वाला देखना चाहता है तो what to watch सीरीज में हम आपके लिए बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं. ये फिल्म साउथ की सबसे फाड़ू फिल्म है जिसे देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा. इस फिल्म में कहानी शुरू होते ही ऐसा ट्विस्ट आ जाता है कि वो आपके दिमाग को इस कदर उलझा देगा कि आप खुद कातिल को पकड़ने में अपने दिमाग के सभी घोड़े दौड़ा देंगे. 

बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर

1/5
बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर

ये साउथ की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'गोलम' है. इस 2 घंटे की फिल्म में 10 मिनट बाद ही ऐसा ट्विस्ट आ जाता है कि वो आपको 440 वोल्ट का झटका देगा. इसके बाद कहानी में एक के बाद ट्विस्ट आते जाते हैं कि उसे देखने के बाद आपका दिमाग ही सुन्न हो जाएगा.

 

क्या है गोलम की कहानी?

2/5
क्या है गोलम की कहानी?

इस मलयालम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की कहानी ऑफिस में हुए एक मर्डर के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक ऑफिस में हर उम्र के लोग काम करते हैं. लेकिन अचानक उनके बॉस की वाशरूम में हो जाती है. इसके बाद पुलिस आती है और केस की जांच पड़ताल शुरू करती है. 

 

बच के रहना

3/5
बच के रहना

बॉस का कत्ल किसने किया है जब इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश पुलिस करती है तो कई और राज सामने आते हैं. पुलिस ये पूछताछ ऑफिस में काम करने वाले 14-15 वर्कर से करती है. इस फिल्म में कुछ तो राज ऐसे हैं जिसे देखने के बाद आप ऑफिस में फ्री में मिलने वाला चाय के अलावा कुकीज को खाने में भी आपके हाथ कांपने लगेंगे.

एक कत्ल और अनगिनत कातिल

4/5
एक कत्ल और अनगिनत कातिल

इस सीरीज में एएसपी का किरदार रंजीत सजीव ने प्ले किया है. जिनका इस फिल्म में नाम संदीप कृष्णा है. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन बेहतरीन हैं. इसे सामजद ने किया है. जबकि प्रोड्यूस अन्ने संजीव और सजीव पीके ने किया है.

 

गोलम रिव्यू और रेटिंग

5/5
गोलम रिव्यू और रेटिंग

2024 में आई इस फिल्म की कहानी इतनी दमदार है कि वो आपको दृष्यम जैसा फील देगी. इस सीरीज को imdb पर दमदार 7.2 की रेटिंग मिली है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस मलयालम फिल्म को हिंदी में यूट्यूबर पर फ्री में भी देख सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़