Gardening Tips: फूलों से भरी हुई बालकनी भला किसे पसंद नहीं होती है. खिले-खिले लाल गुलाब आपके गार्डन की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं. कई बार गमले में फूल नहीं खिल पाते हैं ऐसे में गार्डनिंग के शौकीन लोग दुखी हो जाते हैं. हम आपको गार्डनिंग के ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आपका गमला फूलों से भर सकता है.
गमले में सालभर गुलाब का फूल खिल सकता है, इसके लिए पौधे की खास देखभाल करने की जरूरत है. गुलाब के पौधे में फूल के लिए आपको गमले में सरसों की खली का इस्तेमाल करना होगा. गमले में आप काली या फिर पीली किसी भी सरसों की खली का यूज कर सकते हैं.
सरसों की खली से खाद बनाने के लिए सरसों की खली में पानी मिला लें. इसके बाद इस पानी में देसी मट्ठा मिला लें. इस बात का ध्यान रखें कि देसी मट्ठा में नमक या फिर मसाला नहीं होना चाहिए. अब इस मिश्रण को 3 दिन तक ढककर रख दें.
3 दिन बाद सरसों की खली से बने इस मिश्रण को गमले की मिट्टी पर डालें. गमले के ऊपर थोड़ा-थोड़ा करके इस मिश्रण को डालें. इस खाद को डालने के लगभग 15 से 20 दिन तक किसी भी तरह के फर्टिलाइजर का इस्तेमाल न करें.
कई बार छोटे गमले की वजह से भी फूल नहीं खिल पाता है, गुलाब के पौधे के लिए कम से कम 15 से 18 इंच का गमला होना चाहिए. इसके अलावा गमले की वाटर साइकिल सही होना बेहद जरूरी होता है.
किसी भी पौधे के विकास के लिए पानी बेहद जरूरी होता है, लेकिन गुलाब के पौधे के लिए ज्यादा पानी नुकसानदायक हो सकता है. रोजाना गमले में पानी डालने से पौधे की जड़े कमजोर हो सकती है. ऐसे में आप गमले में रोजाना पानी न डालें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़