Advertisement
trendingPhotos2599978
photoDetails1hindi

2 घंटा 45 मिनट की वो वाहियात एक्शन थ्रिलर फिल्म, कहानी के नाम पर लोगों को बनाया बेवकूफ, करा दिया करोड़ों का नुकसान

2025 Biggest Flop: नया साल शुरू हुए कुछ दिन ही बीते हैं. लेकिन बॉलीवुड को इस साल की पहली सबड़ी फ्लॉप फिल्म मिल गई है. वैसे तो ये फिल्म बीते साल 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी. ऐसे में उम्मीद थी की ये क्रिसमस और नए साल के मौके को भुनाने में कामयाब हो जाएगी. लेकिन नए साल में भी कमाने में नाकामयाब रही. लिहाजा टेक्लिकली छोड़ दें तो ये फिल्म नए साल की पहली फ्लॉप फिल्म है.

 

कौन सी है मूवी

1/5
कौन सी है मूवी

लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आते ही ये फिल्म ढेर हो गई. यहां तक कि नए साल में इसके पास कलेक्शन करने का अच्छा मौका था. क्योंकि 9 जनवरी को तक इसे टक्कर देने के लिए कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. बावजूद ये फिल्म सबसे बड़ी फ्लॉप बन गई.

महाबकवास मूवी

2/5
महाबकवास मूवी

2 घंटा 45 मिनट की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म कलीस ने डायरेक्ट की थी. जबकि फिल्म की कहानी एटली के साथ दो और लोगों ने मिलकर लिखी थी. इस फिल्म का काफी बज बना हुआ था. ऐसी उम्मीदें थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश करवा देगी.लेकिन हुआ ठीक उलट.

 

करा दिया करोड़ों का नुकसान

3/5
करा दिया करोड़ों का नुकसान

ये फिल्म जैसे ही रिलीज हुई तो महाबकवास फिल्म बन गई. 159 मिनट की ये मूवी भारत में 16 दिन में महज 39.15 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं मीडिया रिकॉर्ड्क के मुताबिक इसका बजट करीबन 160 करोड़ था. इस तरह से इस फिल्म के मेकर्स को 121 करोड़ का चूना लगा.

क्या है बेबी जॉन की कहानी

4/5
क्या है बेबी जॉन की कहानी

खबरों की मानें को बेबी जॉन फिल्म के लिए वरुण धवन ने 25 करोड़ फीस ली थी. इस फिल्म की कहानी वरुण धवन के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फि्म कहानी है सत्या वर्मा (वरुण धवन) नाम के एक युवा आईपीएस ऑफिसर की, जो शहर के डीसीपी के रूप में अपराधियों का काल है. लेकिन शहर के डॉन बब्बर शेर (जैकी श्रॉफ) से हुआ एक हिंसक विवाद इतना बड़ा हो जाता है कि मीरा (वामिका) उसे कसम देकर अपनी बेटी खुशी के साथ पुलिस की नौकरी छोड़कर कहीं दूर चले जाने को कह देती है.

 

5/5

सत्या की नई पहचान 'बेबी जॉन'की जिंदगी से ही होती है. जिसे पूरा शहर मान चुका था कि वो और उसका परिवार घर में लगी आग में जलकर मर चुका है. ऐसे में कैसे उसके जिंदा होने का पता चलता है, कैसे उसको फिर से मजबूर किया जाता है कि वो वापस उस शहर में आए.  यही फिल्म की कहानी है. इसे imdb पर 6.4 रेटिंग मिली है. ये मूवी 2016 में एटली के निर्देशन में बनी तमिल मूवी 'थेरी' की रीमेक है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़