Advertisement
trendingPhotos2648302
photoDetails1hindi

9 साल पुरानी वो महाबकवास फिल्म, जिसमें थे 23 KISSING सीन; फिर भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी रेढ़; रेटिंग भी मिली सबसे खराब

Bollywood Biggest Flop Movie: हर साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिनमें से कुछ सफल हो जाती हैं तो कुछ को असफलता का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि, कई फिल्मों को हिट करने लिए मेकर्स उसने बोल्डनेस और किसिंग सीन्स का तड़का लगाते हैं, लेकिन क्या हो अगर वो भी दर्शकों पर कुछ जादू न चला पाए. आज हम आपको 9 साल पुरानी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 5 या 10 नहीं बल्कि 28 किसिंग सीन थे, लेकिन बावजूद इसके फिल्म महा फ्लॉप साबित हुई. 

बॉलीवुड की महाबकवास फिल्म

1/5
बॉलीवुड की महाबकवास फिल्म

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. लेकिन कई फिल्में ऐसी भी हैं, जो अपना बजट तक नहीं निकाल पाईं. हालांकि, उन फिल्मों को बनाने में मेकर्स ने अच्छा खासा पैसा झोंका, भर-भर के बोल्ड और किसिंग सीन्स डाले बावजूद इसके वो दर्शकों पर अपना जादू चला पाने में कामयाब नहीं हो पाईं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बोल्ड सीन के साथ-साथ किसिंग सीन्स की भी भरमार थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बड़ी फ्लॉर रही.  

9 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
9 साल पहले हुई थी रिलीज

इस फिल्म को दर्शकों ने महा बकवास का टैग तक दे दिया था. इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदार दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे. इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और इसमें मुख्य भूमिकाओं में रणवीर सिंह और वाणी कपूर के अलावा आयशा रजा मिश्रा और अरमान रल्हन जैसे कलाकार भी नजर आए थे. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां 'बेफिक्रे' की बात कर रहे हैं, जिसके सिर्फ गाने ही पसंद किए गए थे. 

लोगों की उम्मीद नहीं उतर पाई खरी

3/5
लोगों की उम्मीद नहीं उतर पाई खरी

फिल्म की कहानी धरम गुलाटी (रणवीर सिंह) और शायरा गिल (वाणी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है. धरम एक स्टैंड-अप कॉमेडियन है जो दिल्ली से पेरिस आता है, जबकि शायरा एक टूरिस्ट गाइड है. दोनों की मुलाकात पेरिस में होती है और वे एक-दूसरे के करीब आते हैं. हालांकि, दोनों कमिटमेंट से बचते हैं और एक साल बाद उनका ब्रेकअप हो जाता है. कहानी में दोनों को अलग-अलग पार्टनर भी मिलते हैं, लेकिन आखिर में उन्हें अपने प्यार का एहसास होता है और वे फिर से एक हो जाते हैं.

बजट भी निकाल पाई थी फिल्म

4/5
बजट भी निकाल पाई थी फिल्म

विकिपीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 70 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 60 करोड़ की ही कमाई की थी. इस फिल्म में 28 किसिंग सीन्स के साथ-साथ कई इंटिमेट सीन भी देखने को मिलते हैं, लेकिन बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. हालांकि, उस समय फिल्म को इन सीन्स की वजह से आलोचना का सामना भी करना पड़ा था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कमजोर कहानी से दर्शकों जुड़ाव महसूस नहीं पाए थे. 

IMDb पर भी मिली सबसे खराब रेटिंग

5/5
IMDb पर भी मिली सबसे खराब रेटिंग

ये पहली बार था जब रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने एक साथ स्क्रीन शेयर की थी. लेकिन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. जिसका अंदाज फिल्म को मिलने वाली खराब रेटिंग से भी लगाया जा सकता है. इस फिल्म को IMDb पर सबसे खराब रेटिंग मिली है, जो है 10 में 4.1 की. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा, ये आपको यूट्यूब पर भी फ्री में देखने को मिल जाएगी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़