Amitabh Bachchan Worst Film: आज हम आपको बॉलीवुड की 2 घंटे 41 मिनट की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद लोगों ने अपना माथा पीट लिया था. खास बात है कि इस फिल्म में उस वक्त के चार सुपरस्टार एक साथ थे और चारों ने मिलकर फिल्म का बुरा हाल किया था. फिल्म की लुटिया ही डूब गई थी. चलिए आपको इस वाहियात फिल्म के बारे में बताते हैं.
ये बॉलीवुड फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. ये हॉलीवुड मूवी 'एनालाइज दिस' से इंस्पायर्ड थी जो 1999 में रिलीज हुई थी. खास बात है कि इस फिल्म को 2011 में कन्नड़ भाषा में 'धन धना धन' नाम से बनाया गया था और वहां पर भी बुरी तरह पिट गई थी.
दरअसल, ये वाहियात फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अजय देवगन और संजय दत्त एक साथ थे. इसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था. लेकिन रिलीज होते ही मूवी का इतना बुरा हाल हुआ का लोगों ने थिएटर में फिल्म देखकर काफी बोर हो गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अजय देवगन के रोल के लिए सलमान खान को अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. वहीं ऐश्वर्या से पहले करिश्मा ने भी इस रोल को ठुकरा दिया था. खबर तो ये भी है इसे पहले संजय ने महेश मांजरेकर को बनाने को कहा था. लेकिन उनकी फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं थी. लिहाजा डेविड धवन मान गए और फिल्म बनीं.
'हम किसी से कम नहीं' फिल्म में ऐश्वर्या राय अमिताभ बच्चन की छोटी बहन का रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी मुन्ना (संजय दत्त), कोमल (ऐश्वर्या राय) , राजा (अजय देवगन) और डॉ रस्तोगी (अमिताभ बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दिखाया गया है कि मुन्ना गुंडा है. कोमल मुन्ना को किसी से पीटने से रोकती है और फिर उसे कोमल से प्यार हो जाता है. इसके बाद मुन्ना अजीब हरकतें करने लगता है.
वो डॉ रस्तोगी के पास जाता है. जहां पर वो उससे कहता है कि तुम्हें प्यार ही ठीक करता है क्योंकि तुम प्रेम वायरस से पीड़ित हो. वो मुन्ना से कहता है तुम उस लड़की को अट्रैक्ट करने की कोशिश करो जिससे तुम्हें प्यार हो गया है. लेकिन दोनों को ही नहीं पता है कि वो लड़की डॉ साहब की ही छोटी बहन है. वहीं राजा यानी कि अजय देवगन से कोमल प्यार करती है लेकिन उसके बड़े भाई उसकी शादी कहीं और करवाना चाहते हैं.
इस फिल्म को देखकर लोगों डिजास्टर का ठप्पा लगा दिया था. फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 करोड़ था. जबकि फिल्म जैसे तैसे भारत में 19 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी. बजट तो निकाल लिया था लेकिन फिल्म पर बकवास का टैग लगा. यहां तक कि इसे imdb पर महारद्दी रेटिंग 4.2 मिली थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़