Advertisement
trendingPhotos2587328
photoDetails1hindi

बॉबी देओल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, जिसने 27 साल पहले हिला दिया था बॉक्स ऑफिस; बन गई थी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Bobby Deol Highest Grossing Film: बॉबी देओल को बॉलीवुड में 30 साल हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने 44 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें उनकी ज्यादातर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. आज हम आपको उनकी और बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भी लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है. ये फिल्म बॉबी के करियर की छठी फिल्म थी और इसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. ये उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. 

बॉबी देओल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

1/5
बॉबी देओल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

हिंदी सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार्स और इंडस्ट्री के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने 30 साल पहले 1995 में फिल्म 'बरसात' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. 90 के दशक में बॉबी ने कई हिट फिल्में देकर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम किया. उनकी अदाकारी और स्टाइल ने उन्हें दर्शकों के बीच फेमस बना दिया. 

बॉबी देओल की छठी फिल्म थी ये

2/5
बॉबी देओल की छठी फिल्म थी ये

'बरसात' के बाद बॉबी 'गुप्त: द हिडन ट्रुथ', 'और प्यार हो गया' और 'करीब' जैसी फिल्मों में नजर आए. हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो उनकी छठी फिल्म थी, जो साल 1998 में रिलीज हुई 'सोल्जर' थी. जिसने जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इस फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ा तहलका मचाया था. उस साल रिलीज हुई शाहरुख खान की 'कुछ कुछ होता है' को छोड़ दें, तो इसने बाकी सभी रिलीज हुई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था.

बड़ी फिल्मों को दी थी टक्कर

3/5
बड़ी फिल्मों को दी थी टक्कर

बॉबी की ये फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसने अपनी सफलता से इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों की फिल्मों को चुनौती दी थी. अजय देवगन की 'प्यार तो होना ही था', अमिताभ बच्चन और गोविंदा की 'बड़े मियां छोटे मियां', सलमान खान की 'प्यार किया तो डरना क्या' और आमिर खान की 'गुलाम' जैसी हिट फिल्में इसके सामने पस्त हो गई थीं. इसकी सफलता को देखते हुए धालीवुड में 'जामिन नाई' और तमिल में 'विल्लू' जैसे रीमेक बने थे.

'सोल्जर' ने जीत लिया था दर्शकों का दिल

4/5
'सोल्जर' ने जीत लिया था दर्शकों का दिल

'सोल्जर' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन मशहूर जोड़ी अब्बास-मस्तान ने किया था. इसे सचिन भौमिक और श्याम गोयल ने लिखा और टिप्स इंडस्ट्रीज ने प्रोड्यूस किया. फिल्म की कहानी बदले की भावना पर आधारित थी, जो अब्बास-मस्तान की एक और हिट फिल्म 'बाजीगर' की तरह थी. दोनों फिल्मों में हीरो ने अपनी हीरोइन को अपने मिशन का हिस्सा बनाया था. दर्शकों ने 'सोल्जर' की कहानी और एक्शन को खूब पसंद आया था. आज भी इस फिल्म को खूब पसंद किया जाता है. 

फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई

5/5
फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई

अगर इसकी कमाई के बारे में बात करें तो विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में सिर्फ 8.25 करोड़ के बजट लगा था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 38.88 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था. इनके अलावा फिल्म में राखी गुलजार, फरीदा जलाल, सुरेश ओबेरॉय, दलीप ताहिल और शरत सक्सेना जैसे कलाकारों भी नजर आए थे. 'सोल्जर' बॉबी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़