Advertisement
trendingPhotos2540525
photoDetails1hindi

शक्ति कपूर की वो महा डिजास्टर फिल्म, 15 मिनट में ही थिएटर से हुई धड़ाम, लगा था करोड़ों का चूना, भीख मांगने को मजबूर हो गए थे खुद

1982 Maha Disaster Film: आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने रिलीज होते ही मेकर्स का बेड़ा गर्ग कर दिया था. ये फिल्म कई साल पहले रिलीज हुई थी. लेकिन रिलीज होने के महज चंद मिनट बाद ही थिएटर से उतर गई. ऐसी नौबत आ गई थी कि लीड एक्टर को दूसरों के पैर तक पड़ने पड़ गए थे. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये फिल्म कौन सी है. 

 

कौन सी है फिल्म?

1/5
कौन सी है फिल्म?

ये फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी. जिसका नाम 'जख्मी इंसान' है. इस फिल्म को आए हुए 42 साल हो गए हैं. इसमें जावेद खान, शक्ति कपूर, रितु भादुरी और अरुणा ईरानी थी. फिल्म का डायरेक्शन दीपक बलराज विज ने किया था. सालों पहले इस फिल्म का जिक्र हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में आए शक्ति कपूर ने किया था.

 

42 साल पहले कर दिया था बंटाधार

2/5
42 साल पहले कर दिया था बंटाधार

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए शक्ति कपूर ने कहा था कि इतने साल में उन्होंने एक मात्र ऐसी फिल्म थी जिसमें बतौर हीरो का रोल प्ले किया था.फिल्म को लेकर मेरा तो ऐसा हाल था कि बस अब मैं हीरो बन गया हूं. लेकिन फिल्म जैसे ही रिलीज हुई तो बुरा हाल हो गया.

 

15 मिनट बाद थिएटर से उतरी फिल्म

3/5
15 मिनट बाद थिएटर से उतरी फिल्म

फिल्म थिएटर में रिलीज हुई और महज 15 मिनट के अंदर सिनेमाघर से उतर गई. इस फिल्म से ना केवल मेकर्स का करोड़ों का नुकसान हुआ. बल्कि फिल्म के बार एक्टर को कई लोगों के पैर तक पड़ने पड़ गए थे. 

शक्ति कपूर की सबसे बड़ी फ्लॉप

4/5
शक्ति कपूर की सबसे बड़ी फ्लॉप

शक्ति कपूर ने कहा कि इस फिल्म के रिलीज से पहले जहां मैं लोगों से विलेन के रोल करने के ऑफर को ठुकरा रहा था और कह रहा था कि मैं अब हीरो बन गया हूं. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद मैं लोगों से विलेन के रोल की भीख मांग रहा था. 

 

इंडस्ट्री में हुए 47 साल

5/5
इंडस्ट्री में हुए 47 साल

आपको बता दें, शक्ति कपूर फिल्म इंडस्ट्री में 47 साल हो गए हैं. इन्होंने 4 दशक तक बॉलीवुड में बतौर विलेन राज किया. इनके निगेटिव रोल के कई किरदार तो ऐसे हैं जो आइकॉनिक बन गए है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़