Indias Biggest Flop Film: आज हम आपको बॉलीवुड की उस महाफ्लॉप फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखने के बाद लोगों ने माथा पीट लिया था. इस फिल्म में एक या दो या फिर नहीं बल्कि 6 सुपरस्टार्थ थे. यहां तक कि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो रेलवे को भी काफी नुकसान हुआ था. चलिए आपको इस महाबकवास फिल्म के बारे में बताते हैं.
44 साल पहले आई 2 घंटे 22 मिनट की ये एक ऐसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे देखने के बाद लोगों का दिमाग ही खराब हो गया थाय. 1980 में आई इस फिल्में 6 बड़े सुपरस्टार्स थे जिसे रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था जबकि बीआर चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. उस वक्त इस फिल्म को बनाने में इतने पैसे खर्च हुए थे कि करोड़ों रुपये स्वाहा हो गए थे.
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का नाम 'द बर्निंग ट्रेन है'. इस फिल्म में धर्मेंद्र, जितेंद्र, विनोद खन्ना, विनोद मेहरा, हेमा मालिनी, परवीन बाबी, नीतू सिंह, डैनी, नवीन निश्चल और सिमी गरेवाल थीं. सितारों की इतनी लंबी लिस्ट होने के बाद भी ये फिल्म रिलीज होते ही धड़ाम हो गई. ये फिल्म हॉलीवुड की 'द टॉवरिंग इनफर्नो' पर बेस्ड थी.
इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने में करीबन 25 से 30 करोड़ खर्च किए थे. लेकिन ये सिर्फ 6 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई.
इस फिल्म के फ्लॉप होने की एक वजह फिल्म का पांच साल में बनकर तैयार होना भी कहा जा सकता है. कहा जाता है ये फिल्म पहले 7 अगस्त 1976 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में डिले होते-होते इस फिल्म को 20 मार्च, 1980 को रिलीज किया गया.
'द बर्निंग ट्रेन' फिल्म की पूरी कहानी एक ट्रेन पर बेस्ड है. पटरी पर दौड़ती ट्रेन में आग लग जाती है. ट्रेन के ब्रेक भी फेल हो जाते हैं. इसके बाद फिल्म को सितारे ट्रेन में मौजूद यात्रियों को कैसे बचाते हैं यही फिल्म की स्टोरी लाइन है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में ट्रेन के आग के कुछ सीन्स तो स्पेशल इफेक्ट्स डाला गया है. जिसके लिए हॉलीवुड से एक्सपर्ट को बुलाया गया था.
DNA में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के लिए प्रोड्यूसर ने भारतीय रेलवे से एक ट्रेन भी किराए पर ली थी. शूटिंग के दौरान ट्रेन और रेलवे की कई प्रॉपर्टी को नुकसान हुआ था. जिसके बाद रेलने ने निर्माता को इसकी भरपाई करने को कहा तो उन्होंने इसे नहीं चुकाया था. उनका कहना था कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद वो कर्ज में डूब गए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़