China Latest News: चीन भले ही सैन्य और आर्थिक तौर पर दुनिया की एक बड़ी शक्ति बन गया हो लेकिन अंदर से वह डर के साये में जीता है. उसे हर वक्त लगता है कि दुश्मन देश मिलकर उसे खत्म करने की साजिश रच रहे हैं.
Trending Photos
China Latest Updates: दुनिया में अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करने के लिए चीन अब एक नया काम करने जा रहा है. उसने अपने नागरिकों से देश के लिए जासूसी करने का आह्वान किया है. चीन के स्टेट सिक्योरिटी डिपार्टमेंट का कहना है कि सरकार को अपने नागरिकों को दुश्मन देशों की जासूसी करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. ऐसे लोगों को न केवल पुरस्कार दिए जाने चाहिए बल्कि उन्हें सुरक्षा भी देनी चाहिए.
सार्वजनिक रूप से सराहना और पुरस्कार
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, 'चीनी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के लिए दुश्मन देशों की जासूसी (China new plan for counter espionage) करने वाले चीनी नागरिकों और संगठनों की सार्वजनिक रूप से सराहना की जानी चाहिए. उन्हें इन कार्यों के बदले में पुरस्कृत किया जाना चाहिए और किसी भी तरह के विपरीत हालात में उन्हें संरक्षण दिया जाना चाहिए. जिससे चीन को दुनियाभर में हो रही गतिविधियों की नियमित जानकारियां मिल सकें.'
अकाउंट शुरू कर दी योजना की जानकारी
चीन की अत्यधिक गोपनीय नागरिक जासूसी एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पब्लिक अकाउंट (China new plan for counter espionage) शुरू किया है. इस अकाउंट के जरिए चीन के लोगों को काउंटर- स्पाई कार्यक्रम में साथ जुड़ने का आह्वान किया गया है. साथ ही चीन में सक्रिय दुश्मन देशों के जासूसों और दूसरी एजेंसियों के बारे में जानकारी देने पर पुरस्कार और सुरक्षा की पेशकश भी की गई है.
रहस्यमयी संस्था है स्टेट सिक्योरिटी मिनिस्ट्री
रिपोर्ट के मुताबिक स्टेट सिक्योरिटी मिनिस्ट्री अपने आप में ही रहस्यमय संस्था है. वह अपनी वेबसाइट पर भी अपनी गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं देती है. उसने सोमवार को WeChat सोशल मीडिया पर एक अकाउंट लॉन्च किया, जिसके एक अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. अगले दिन, उसने इस अकाउंट पर अपना पहला पोस्ट इस शीर्षक के साथ प्रकाशित किया, 'जासूसी का मुकाबला करने के लिए समाज के सभी सदस्यों को एकजुट करने की आवश्यकता है.'
'चीन को विदेशी ताकतों से खतरा'
मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को हॉटलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर रखनी चाहिए, जिससे चीन के भीतर संदिग्ध जासूसी की गतिविधियों को समय रहते पकड़ा जा सके. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी अधिकारी और सरकारी मीडिया लगातार इस बात को दोहरा रहे हैं कि चीन को शत्रुतापूर्ण विदेशी ताकतों से लगातार खतरा (China new plan for counter espionage) है. ये ताकतें घुसपैठ करने और देश को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं. इसके चलते वे जनता को इस बात के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं कि वे चीन में किसी भी तरह के संदिग्ध विदेशी जासूस के बारे में अधिकारियों को सूचित करें.
'मीडिया सेक्टर भी लोगों को करे जागरूक'
रिपोर्ट में कहा गया है कि टीवी स्टेशंस, कल्चरल सेक्टर, न्यूज आउटलेट्स और इंटरनेट प्रोवाइडर्स को भी जासूसी रोधी गतिविधियों के बारे में लोगों को जागरूक (China new plan for counter espionage) करना चाहिए, चीन की नेशनल असेंबली में हाल में एक विधेयक पास किया था, जिसमें प्रावधान था कि चीनी सरकार की आलोचना या उसके किसी विभाग के बारे में गोपनीय जानकारी लीक करना राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन माना जाएगा और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. ऐसे लोगों के बारे में सूचना देने पर 15 हजार डॉलर के इनाम की घोषणा भी गई गई.
(एजेंसी इनपुट ANI)