सोकर उठने के बाद हर दिन अपने ही पति को भूल जाती है ये पत्नी, जानें आखिर कैसी है ये बीमारी
Advertisement
trendingNow12635023

सोकर उठने के बाद हर दिन अपने ही पति को भूल जाती है ये पत्नी, जानें आखिर कैसी है ये बीमारी

Shocking News: नैश की इस स्थिति ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया. हालांकि, समय के साथ उनकी याददाश्त में सुधार हुआ और अब वह कुछ समय तक अपनी यादों को याद रख पाती हैं. उन्होंने पिछले साल एक नए बेटे का स्वागत किया और अब वह अपने पति और बच्चों को पहचान पाती हैं.

 

सोकर उठने के बाद हर दिन अपने ही पति को भूल जाती है ये पत्नी, जानें आखिर कैसी है ये बीमारी

Weird Disease: 34 साल की एक महिला नैश पिल्ले अपने जीवन में एक ऐसी कहानी जी रही हैं, जो हॉलीवुड की फिल्मों की तरह ही दिलचस्प है. एक दिन जब नैश नींद से उठीं तो उन्होंने खुद को 17 साल की उम्र का महसूस किया और अपने पार्टनर जोहान्स जैकोप (32) और अपनी छोटी बेटी को भूल गईं. उनका दिमाग हर मिनट में रीसेट हो जाता था और उन्हें अपनी सबसे करीबी रिश्तों को फिर से पहचानने की जरूरत होती थी.

अम्नेशिया के बाद शुरू हुआ नया जीवन

डेली स्टार में छपी खबर के मुताबिक, नैश की इस स्थिति ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल दिया. हालांकि, समय के साथ उनकी याददाश्त में सुधार हुआ और अब वह कुछ समय तक अपनी यादों को याद रख पाती हैं. उन्होंने पिछले साल एक नए बेटे का स्वागत किया और अब वह अपने पति और बच्चों को पहचान पाती हैं. नैश अब अमेजन के साथ मिलकर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘50,000 First Dates’ पर काम कर रही हैं, जो उनके जीवन के इस कठिन सफर को दिखाएगी. नैश ने कहा, “मैं नयी यादें सिर्फ 20% तक ही रख पाती हूं. अगर आप मुझसे पूछें कि मैंने दो दिन पहले क्या किया तो शायद मैं सिर्फ चुप बैठी रहूंगी.”

स्वास्थ्य की स्थिति में उतार-चढ़ाव

नैश की स्थिति दिन-ब-दिन बदलती रहती है और यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि वह उस दिन कैसा महसूस करेंगी. फिर भी, वह जीवन को आसान बनाने के लिए इलाज ढूंढने की कोशिश करती रहती हैं. पिछले समय में हुई एक ब्रेन ट्रॉमा की वजह से नैश को शक है कि यह अम्मेनेशिया एक सिर में लगे झटके के कारण हुआ होगा. एक न्यूरोलॉजिस्ट ने नैश को कंसशन का निदान दिया और बताया कि मिर्गी के कारण उनकी याददाश्त पूरी तरह से समाप्त हो गई थी, जिसे एक ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी के रूप में वर्गीकृत किया गया.

जोहान्स का सपोर्ट और प्यार

इस कठिन समय में जोहान्स ने नैश का न केवल फिजिकली ही नहीं, बल्कि उसने बालों को ब्रेडिंग करने जैसे स्किल भी सीखे. इस दौरान, जोहान्स ने उन्हें शादी का प्रस्ताव भी दिया. नैश ने कहा, “भले ही मेरी याददाश्त न हो, लेकिन मैं हमेशा उसे अपना सुरक्षित स्थान मानती थी. वह वही व्यक्ति था, जिसे मैं डॉक्टर के पास ले जाने या शॉवर लेने में मदद के लिए चुनती." 

नैश ने अपनी कहानी पर डॉक्यूमेंट्री बनने को लेकर कहा, “यह मेरे लिए बहुत रोमांचक था, लेकिन डर भी था. हम अभी भी इंसान के दिमाग को पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं, और यह बहुत अनिश्चित लगता है. लेकिन यह भी अच्छा है कि मेरी कहानी बहुत से लोगों को समझ में आ रही है और उन्हें आवाज मिल रही है.”

Trending news