Viral Video: आजकल बहुत से ट्रीटमेंट्स उपलब्ध हैं जो होठों को मोटा और आकर्षक बना सकते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जीव से मिलवाने जा रहे हैं, जिसके होंठ काइली जेनर और किम कार्दिशियन के होठों से भी कम नहीं हैं. यह जीव बेहद अनोखा है और इसके होंठ देखने में बिल्कुल इंसानों जैसे हैं.
Trending Photos
Triggerfish Viral Video: आज के सोशल मीडिया और इंटरनेट के दौर में न तो जानकारी की कमी है और न ही मनोरंजन की. हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा जरूर मिलता है, जो लोगों का ध्यान खींच लेता है. ऐसा ही एक अनोखा वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. इस वीडियो में एक विचित्र जीव नजर आ रहा है, जिसके होंठ बिल्कुल इंसानों जैसे दिखते हैं. इसे देखकर लोग दंग रह गए और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देख ठहरने पर मजबूर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: लड़की ने लड़के को मारा थप्पड़, फिर जो हुआ, उसे देख लोगों का घूम गया माथा, देखें वीडियो
कभी नहीं देखा होगा ऐसा ओंठ
आजकल ऐसे कई ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं, जो होठों को मोटा और आकर्षक बना सकते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे जीव से मिलवाने जा रहे हैं, जिसके होंठ किसी सेलिब्रिटी, जैसे काइली जेनर और किम कार्दशियन से कम नहीं लगते. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर हैरान हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह अजीब जीव कौन सा है. क्या आप इसे पहचान सकते हैं? अगर नहीं, तो वीडियो देखकर जरूर सोच में पड़ जाएंगे!
What fish is this? pic.twitter.com/lSvy5haZHF
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) February 1, 2025
वीडियो देख लोग हो गए हैरान
दरअसल, यह एक पानी में रहने वाली मछली है, जिसका नाम ट्रिगरफिश बताया गया है. @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में इस मछली की पहचान पूछी गई थी, जिसके जवाब में कई लोगों ने इसे ट्रिगरफिश बताया. ट्रिगरफिश एक खास प्रजाति की मछली होती है जो समुद्र की तलहटी में पाई जाती है. इसकी शिकार करने की अनोखी आदतों के कारण इसके होंठ चपटे और लगभग इंसानों जैसे दिखते हैं. इसके दांत भी हमारी तरह होते हैं, जो इतने तेज होते हैं कि यह लोहे के कैन को भी काट सकती है! वैसे तो ट्रिगरफिश की 30-40 प्रजातियां होती हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर के होंठ इसी तरह के दिखते हैं.