Girl Vlogging Video: एक छोटी सी बच्ची की व्लॉगिंग ने जीत लिया पब्लिक का दिल. इंटरनेट पर बहुत तेजी से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक बच्ची व्लॉगिंग कर रही है और अपनी मम्मी से ब्लिंकिट से किंडर जॉय मंगवाने की परमिशन ले रही है और बोली 'मम्मी डांटोगी तो नहीं न'. उसकी मासूमियत भरी बातों पर पब्लिक भी फिदा हो गई. ये वीडियो देखकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी. ये वीडियो देखें....