Viral Video : बॉडी बनाने के लिए भैंस के ऊपर लगाए पुश-अप्स, VIDEO देख लोग रह गए दंग; बोले- अक्ल बड़ी या भैंस?
Advertisement
trendingNow12644614

Viral Video : बॉडी बनाने के लिए भैंस के ऊपर लगाए पुश-अप्स, VIDEO देख लोग रह गए दंग; बोले- अक्ल बड़ी या भैंस?

Viral Video : दुनिया में अतरंगी लोग अपनी अजीब हरकतों से सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जब लोग वीडियो पोस्ट करते हैं, तो वह जल्दी शेयर होकर वायरल हो जाते हैं. अब एक नया और दिलचस्प वीडियो सामने आया है.

Viral Video

Viral Video : दुनिया में अतरंगी लोग हमेशा से कुछ न कुछ अतरंगी करते रहते हैं, और उनकी अजीबोगरीब हरकतें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. इंटरनेट पर सभी यह जानते हैं कि लोग क्या-क्या वीडियो पोस्ट करते हैं और जब किसी का वीडियो देखने के बाद वह शेयर होता है, तो वह वायरल हो जाता है. आपने कई वायरल वीडियो देखे होंगे, लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है.

भैंस की पीठ पर पुश-अप लगाए 

इस वीडियो में एक व्यक्ति भैंस की पीठ पर चढ़कर पुश-अप लगाता हुआ नजर आ रहा है. आपने पहले कभी किसी को भैंस की पीठ पर चढ़कर पुश-अप करते देखा है? यह वीडियो वाकई में हैरान करने वाला है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बनाया अतरंगी वीडियो

आपने अक्सर लोगों को पुश-अप करते देखा होगा और शायद आपने खुद भी कई बार पुश-अप लगाए होंगे. कुछ लोग घर में तो कुछ जिम में पुश-अप करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी को भैंस की पीठ पर चढ़कर पुश-अप करते देखा है? यदि नहीं, तो यह वीडियो देखकर आपको बहुत हैरानी होगी. इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति भैंस की पीठ पर चढ़कर पुश-अप करता हुआ नजर आ रहा है.

"भाई की स्लेम का औरा 10 रील पहले ही आ जाती है."

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raghu Bhai (@raghu_ke_memes)

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर raghu_ke_memes नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "भाई की स्लेम का औरा 10 रील पहले ही आ जाती है." खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई ने इसे लाइक भी किया है.

Trending news