Viral Video : जिगरी दोस्त की शादी में अक्सर दोस्तों का उत्साह चरम पर होता है, लेकिन कई बार उनकी हरकतें चर्चा का विषय बन जाती हैं. हाल ही में एक वायरल वीडियो में दूल्हे के दोस्तों की ऐसी हरकत कैद हुई, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए. लोगों ने इसे शर्मनाक बताते हुए कड़ी आलोचना की है.
Trending Photos
Viral Video : जब जिगरी दोस्त की शादी हो, तो बाकी यारों का जोश और उत्साह चरम पर होता ही है. लेकिन कई बार ज्यादा जोश में कुछ ऐसा रिकॉर्ड हो जाता है, जो सोशल मीडिया पर आते ही सुर्खियों में छा जाता है. ऐसा ही एक शादी से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे के दोस्तों की हरकत ने इंटरनेट यूजर्स को नाराज कर दिया है. वीडियो देखने के बाद लोग इसे शर्मनाक करार दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भड़क उठे लोग
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दोस्तों ने ऐसा क्या कर दिया, जिससे लोग भड़क उठे? वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ मंडप में बैठा है और शादी की रस्में चल रही हैं. तभी उसका एक दोस्त आता है और उसे फ्रूटी का पैकेट थमा देता है.
दोस्तों ने फ्रूटी में शराब मिलाई
लेकिन असली मामला तब खुलता है जब पता चलता है कि फ्रूटी में शराब मिलाई गई थी. दूल्हे ने पहला घूंट लेते ही समझ लिया और आगे पीने से इनकार कर दिया. वीडियो में दोस्तों को सिरिंज से फ्रूटी में शराब मिलाते हुए साफ देखा जा सकता है. इस क्लिप को @_abirbiswas94 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और यह सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है. खबर लिखे जाने तक इसे 6.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने नाराजगी भरी प्रतिक्रियाओं की बौछार कर दी है. ज्यादातर लोग दोस्तों की इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना और अनुचित बता रहे हैं.
यूजर्स ने जमकर लगाई फटकार
कुछ लोगों ने इस घटना को हल्के-फुल्के मजाक के रूप में लिया, लेकिन कई यूजर्स ने दोस्तों की इस हरकत पर नाराजगी जताई और उन्हें जमकर फटकार लगाई. एक यूजर ने टिप्पणी की, "भाई, ऐसा किसी के साथ मत करना, वह पूजा में बैठा है और शादी कोई मजाक नहीं है." वहीं, दूसरे ने लिखा, "जब दोस्त ऐसे हों, तो दुश्मनों की जरूरत ही क्या!" एक अन्य यूजर ने गुस्से में कहा, "ऐसे ही बेवकूफों की वजह से कई शादियां टूट जाती हैं."
ऐसी हरकतें कर सकती हैं माहौल खराब
यह वीडियो सोचने पर मजबूर कर देता है कि मजाक और गैर-जिम्मेदारी के बीच की रेखा कितनी पतली होती है. दोस्तों की मस्ती अपनी जगह है, लेकिन कुछ मौकों पर गंभीरता दिखाना भी जरूरी होता है. ऐसी हरकतें न सिर्फ माहौल खराब कर सकती हैं, बल्कि बड़े विवाद का कारण भी बन सकती हैं.