Viral Video : बिहार में एक नई नवेली दुल्हन के परीक्षा देने जाते वक्त शर्माने का वीडियो वायरल हो गया. उसकी मासूमियत और हावभाव ने लोगों का ध्यान खींचा. इस वीडियो के बारे में लोग खूब चर्चा कर रहे हैं.
Trending Photos
Viral Video : बिहार में एक नई दुल्हन परीक्षा देने पहुंची, लेकिन उसका शरमाना लोगों को इतना पसंद आया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बिहार में 15 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं, और इस दौरान कई वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं.
"भाई, पढ़-लिखकर ये भी चली जाएगी!"
इसी बीच, जब यह नवविवाहित दुल्हन अपने पति के साथ परीक्षा केंद्र पहुंची, तो उसके हावभाव ने लोगों का ध्यान खींच लिया. वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं- कुछ ने तारीफ की, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा, "भाई, पढ़-लिखकर ये भी चली जाएगी!"
क्या है इस वायरल वीडियो में?
यूजर अंशिका सिंह यादव ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, "बिहार बोर्ड एग्जाम देने जा रही पत्नी शरमा गई—अजी चलिए न, हमको शरम आ रही है!" वीडियो में एक यूट्यूबर दुल्हन से उसका नाम पूछता है, तो वह "काजल" बताती है.
यूजर्स खूब लुटा रहे प्यार
जब पूछा जाता है कि वह आगे क्या बनना चाहती है, तो काजल जवाब देती है, "डॉक्टर बनना है." लेकिन फिर पति के कंधे पर सिर रखकर कहती है, "चलिए ना... हमको नहीं बोलना है." इस प्यारे और मासूमियत भरे अंदाज को देखकर यूजर्स इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
इस वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यार... ये कितनी ऑसम है!" वहीं, किसी को दुल्हन का "हाय... चलिए न" कहना इतना पसंद आया कि उसने कमेंट कर दिया. एक अन्य यूजर ने दुल्हन को "नए सफर के लिए शुभकामनाएं" दीं, तो किसी ने कहा, "कुछ लोग स्वभाव से शर्मीले होते हैं."
बिहार बोर्ड एग्जाम देने जा रही पत्नी शरमा गई
अजी चलिए न हमको शरम आ रही है pic.twitter.com/uERtz5xjd5
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_in) February 11, 2025
वहीं, एक यूजर ने ऐतिहासिक संदर्भ जोड़ते हुए लिखा, "महात्मा ज्योतिबा फुले ने भी अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के लिए ऐसा ही किया था."