Viral Video: दूल्हे ने अपनी शादी में अनोखी एंट्री ली और हाथी (गजराज) पर सवार होकर जबरदस्त डांस किया. उसके शानदार मूव्स देखकर बराती दंग रह गए और तालियां बजाने लगे. यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
Trending Photos
wedding video: शादियों में दूल्हे की एंट्री हमेशा खास होती है. कोई घोड़ी पर आता है कोई लग्जरी कार में तो कोई रथ में सवार होकर. लेकिन इस बार एक दूल्हे ने ऐसा अनोखा अंदाज अपनाया कि देखने वाले हैरान हो गए! दूल्हे ने घोड़ी या कार नहीं, बल्कि हाथी (गजराज) पर बैठकर अपनी एंट्री ली और खास बात यह रही कि हाथी पर बैठकर ही दूल्हे ने जबरदस्त डांस किया. यह नजारा देखकर बराती ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग चकित रह गए.
ये भी पढ़ें: Viral News: जहन्नुम बनी दुल्हन की जिंदगी! पीरियड्स के दौरान हुआ शर्मनाक बर्ताव, तोड़नी पड़ गई शादी
हाथी पर बैठकर किया जबरदस्त डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा भव्य अंदाज में हाथी पर सवार होकर बारात में पहुंचता है. जैसे ही बैंड-बाजे की धुन बजती है, दूल्हा खुद को रोक नहीं पाता और हाथी पर बैठकर ही डांस करने लगता है. उसके शानदार मूव्स और एनर्जी देखकर बराती और रिश्तेदार तालियां बजाने लगते हैं. कुछ लोग तो अपने फोन निकालकर इस अनोखे नजारे को रिकॉर्ड करने लगते हैं.
बरातियों की हुई चुप्पी!
दूल्हे का ऐसा डांस देखकर बरातियों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. आमतौर पर दूल्हे को घोड़ी या गाड़ी से उतारकर डांस करते देखा जाता है, लेकिन इस बार तो दूल्हा खुद ही ऊंचाई से मूव्स दिखा रहा था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, "ऐसी एनर्जी तो स्टेज पर डांसर में भी नहीं होती!" वहीं, दूसरे ने लिखा, "यह दूल्हा नहीं, बॉलीवुड हीरो लग रहा है"
ये भी पढ़ें: Viral Video: बॉडीबिल्डर भी हो गए...,साड़ी पहनी महिला ने काढ़ा घूंघट, देख चौंक गए नवजवान मर्द
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस वीडियो को एक शादी फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. कुछ लोग दूल्हे की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे थोड़ा रिस्की भी मान रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या यह दूल्हे का स्टाइल दूसरों को भी प्रेरित करेगा? क्या अब घोड़ी की जगह हाथी पर डांस करते दूल्हे देखने को मिलेंगे? जो भी हो, इस दूल्हे ने अपनी शादी को यादगार बना दिया और सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा दिया.