Viral Video :प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ के कारण जबरदस्त ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग जाम से बचने के लिए नाव से महाकुंभ जाते नजर आ रहे हैं. यह अनोखा सफर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.
Trending Photos
Viral Video : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, और यह सिलसिला लगातार जारी है. हर दिन भारी भीड़ उमड़ने से प्रयागराज और आसपास के इलाकों में जबरदस्त ट्रैफिक जाम लग रहा है. लोग इस जाम से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग नाव पर सवार होकर महाकुंभ जाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग सड़क पर लंबे जाम से बचने के लिए नाव का सहारा लेकर यात्रा कर रहे हैं.
248 किलोमीटर नाव से सफर कर पहुंचे महाकुंभ
वायरल वीडियो में चार युवक नाव पर सवार होकर यात्रा करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ट्रैफिक से बचने के लिए उन्होंने नाव का इस्तेमाल किया और 248 किलोमीटर की दूरी तय कर महाकुंभ पहुंचे. इस अनोखे सफर ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है, और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नाव से सफर का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इंस्टाग्राम पर @indorireporter21 नामक यूजर ने इस अनोखी यात्रा का वीडियो शेयर किया, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपनाए गए इस अनोखे उपाय की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो पर कई दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अच्छा हुआ, आप लोग जलमार्ग से आ गए!" वहीं, एक अन्य ने चुटकी लेते हुए पूछा, "रास्ते में नदी पर बना पीपा पुल कैसे पार किया?" एक मजाकिया कमेंट में लिखा गया, "जाम से बचने के साथ-साथ टोल टैक्स भी नहीं देना पड़ा!"