Viral Video : सोशल मीडिया पर एक नन्हीं बच्ची का "उई अम्मा" गाने पर किया गया क्यूट और एनर्जेटिक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. यह गाना रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी का हाल ही में रिलीज़ हुआ ट्रैक है. बच्ची की मासूमियत और शानदार डांस मूव्स ने लोगों का दिल जीत लिया है.
Trending Photos
Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चों के क्यूट और मजेदार डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी तरह, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नन्हीं बच्ची रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी के हाल ही में रिलीज़ हुए गाने "उई अम्मा" पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही है. बच्ची की मासूमियत और एनर्जी से भरा यह डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर मचा रहा धमाल
इस वीडियो को बरकत अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और अपने शानदार डांस मूव्स के लिए मशहूर हैं. इस क्लिप में वह लाल ब्लाउज और लंबा लाल लहंगा पहने नजर आ रही हैं, बिल्कुल उसी तरह जैसे गाने में राशा थड़ानी ने पहना था. उनका यह डांस वीडियो फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
बरकत अरोड़ा के डांस की धूम
सोशल मीडिया सेंसेशन बरकत अरोड़ा का एक नया डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. हाल ही में उन्होंने रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी के गाने "उई अम्मा" पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. वीडियो में बरकत पूरे जोश और एनर्जी के साथ थिरकती नजर आ रही हैं, और खास बात यह है कि बैकग्राउंड में उनके कोरियोग्राफर भी उनके साथ ताल से ताल मिलाते दिख रहे हैं.
यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ
इस डांस में बरकत के ऑन-पॉइंट एक्सप्रेशंस ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा. उनका हर हाव-भाव, स्टेप्स के साथ इतनी खूबसूरती से मेल खा रहा था कि देखने वालों की निगाहें उन पर टिक गईं. यही वजह है कि इस वीडियो पर यूजर्स जमकर प्यार बरसा रहे हैं और शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, "सुप्पपेरररर से बहुत ऊपररर!" जबकि दूसरे ने लिखा, "ये बेस्ट से भी बेस्ट था, और एक्सप्रेशन... हे भगवान! यह बहुत ही शानदार है!" वहीं, तीसरे फैन ने उनकी तारीफ में लिखा, "छोटी, तुमने तो स्टेज पर धूम मचा दी!"
एक्सप्रेशंस का छाया जादू
बरकत अरोड़ा की इस धमाकेदार परफॉर्मेंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ एक बेहतरीन डांसर हैं, बल्कि अपने एक्सप्रेशंस से भी हर परफॉर्मेंस में जान डाल देती हैं. उनके इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं, और यह तेजी से वायरल हो रहा है.