Viral Video : सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ अनोखा वायरल होता रहता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक अतरंगी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाराती घोड़ी को छप पर चढ़ा कर डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Trending Photos
Viral Video : सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है, जहां हर दिन कुछ न कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिलता है. अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं, तो जानते होंगे कि कभी कोई अनोखा पोस्टर सामने आ जाता है, तो कभी ऐसा वीडियो दिखता है जिसे पहले किसी ने नहीं देखा होता.
इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स जैसी प्लेटफॉर्म पर लोग लगातार नए-नए वीडियो पोस्ट करते हैं, जिनमें से कुछ इतने अनोखे होते हैं कि तुरंत वायरल हो जाते हैं. हर दिन कई वीडियो अलग-अलग अकाउंट्स से लोगों की फीड पर नजर आते हैं, और फिलहाल भी एक ऐसा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है.
छत पर नाचती बारात का अनोखा वीडियो
आमतौर पर बारातें सड़कों पर निकलती हैं, जहां बाराती धूमधाम से नाचते-गाते नजर आते हैं. आपने भी कई बारातों को जाते देखा होगा और खुद भी उनमें शामिल होकर खूब डांस किया होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी बारात को घर की छत पर नाचते देखा है?
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा अपनी घोड़ी पर सवार है और कुछ बाराती उसके साथ एक घर की छत पर खड़े होकर डांस कर रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन फिलहाल यह तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं.
घोड़ी सोच रही होगी, कब मिलेगी इनसे आज़ादी...
जिस वीडियो की आपने झलक देखी, उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @DesiMemesTweets नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पोस्ट करते हुए मजेदार कैप्शन दिया गया है- "घोड़ी सोच रही होगी, कब मिलेगी इनसे आज़ादी!". खबर लिखे जाने तक इसे 35 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया
be like: mujhe in logo se freedom chahiye pic.twitter.com/VdzAItBNJR
— Atulya (@DesiMemesTweets) February 15, 2025
वीडियो पर यूजर्स के दिलचस्प कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने हैरानी जताते हुए पूछा, "ये घोड़ी ऊपर चढ़ी कैसे?" तो दूसरे ने मजाक में लिखा, "अब घोड़ी को कूद जाना चाहिए!" वहीं, तीसरे यूजर ने इसे "काफी खतरनाक लोग" बताया, जबकि चौथे ने तंज कसते हुए लिखा, "बारात कुछ ज्यादा ही ऊंचाई पर पहुंच गई!" एक अन्य यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा, "लगता है बारातियों ने कुछ ज्यादा ही चढ़ा ली है!"