Viral Video : मेहमान के स्वागत के लिए 'हवाई जहाज' से मंगवाई माला, नहीं देखा होगा इतना तगड़ा VVIP वेलकम!
Advertisement
trendingNow12644716

Viral Video : मेहमान के स्वागत के लिए 'हवाई जहाज' से मंगवाई माला, नहीं देखा होगा इतना तगड़ा VVIP वेलकम!

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक भजन-कीर्तन कार्यक्रम का अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेहमान का स्वागत बेहद खास तरीके से किया गया. आमतौर पर शादियों में अनोखी एंट्री देखने को मिलती है, लेकिन इस वीडियो में एक क्रिएटिव आइडिया अपनाया गया है. 

Viral Video

Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जहां लोग अपने पारिवारिक आयोजनों या समारोहों में अनोखे और रचनात्मक आइडिया अपनाते हैं. शादियों में अनोखी ब्राइडल एंट्री तो आपने कई बार देखी होगी, लेकिन इस बार वायरल हो रहा वीडियो एक भजन-कीर्तन कार्यक्रम का है. इसमें मुख्य अतिथि के स्वागत का तरीका बेहद खास और अलग है. यह वीडियो सोशली मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

छोटे हेलीकॉप्टर से आई माला

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भजन गायक माइक पर भजन प्रस्तुत कर रहे हैं, तभी पंडाल में एक छोटा हेलीकॉप्टर नजर आता है, जिसे रस्सी की मदद से मंच तक लाया जाता है. हेलीकॉप्टर में एक माला और एक पोटली टंगी होती है. जैसे ही एक व्यक्ति हेलीकॉप्टर से माला निकालकर अतिथि को पहनाता है, वहीं दूसरा व्यक्ति पोटली खोलता है, जिससे गुलाब की पंखुड़ियों की खूबसूरत बारिश होती है.

वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे इंस्टाग्राम अकाउंट sushen_naikwade_official पर शेयर किया गया है. कुछ दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को लोग खासतौर पर पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इसमें हेलीकॉप्टर से माला लाने और गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश करने का अनोखा तरीका अपनाया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में 'विठोबा रखुमाई' लिखा गया है, साथ ही #कीर्तन का इस्तेमाल किया गया है.

भजन-कीर्तन कार्यक्रम का अनोखा अंदाज

इस वीडियो से साफ पता चलता है कि यह 'विठोबा रखुमाई' को समर्पित एक भजन-कीर्तन कार्यक्रम का हिस्सा है. जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में विठोबा को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. पंढरपुर में भगवान कृष्ण को विठोबा के रूप में पूजा जाता है, और उनकी पत्नी रुक्मिणी को रखुमाई के नाम से जाना जाता है.

Trending news