Viral Video: शादी का नया ट्रेंड? दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर लगाए पुश-अप्स, वीडियो देख हैरान हुए लोग
Advertisement
trendingNow12636057

Viral Video: शादी का नया ट्रेंड? दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर लगाए पुश-अप्स, वीडियो देख हैरान हुए लोग

Dulha Dulhan Viral Video​: जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पुशअप्स करते नजर आ रहे हैं. शादी में इस अनोखे अंदाज को देखकर लोग हैरान भी हैं और खूब मजे भी ले रहे हैं. फिटनेस लवर्स इस कपल की एनर्जी और जोश की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 Viral Video: शादी का नया ट्रेंड? दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर लगाए पुश-अप्स, वीडियो देख हैरान हुए लोग

Bride Groom Push Ups Video: शादी को खास बनाने के लिए लोग नए-नए तरीके आजमाते हैं, लेकिन इस कपल ने तो कुछ ऐसा किया कि लोग हैरान रह गए. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन सात फेरों के बाद स्टेज पर पुशअप करते नजर आ रहे हैं! शादी का यह अनोखा अंदाज देखकर लोग हैरान भी हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल पूरी एनर्जी के साथ पुशअप करता है और वहां मौजूद मेहमान जोरदार तालियां बजाते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Watch: ये क्या...? लड़की कैमरे के सामने "निगल" गई ट्रेन, वीडियो देख भौचक्के रह गए लोग!

 दूल्हा-दुल्हन ने एक साथ स्टेज पर लगाए Push-Ups

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर धांसू अंदाज में पुशअप्स कर रहे हैं.  ऐसा लग रहा है जैसे वह अपनी शादी में फिटनेस का खास मैसेज दे रहे हों. शादी के इस अनोखे अंदाज को देखकर मेहमानों ने भी जमकर तालियां बजाईं. सबसे मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में बैकग्राउंड में मैं रंग रुप का सौदाई गाना बज रहा है, जिसे देखकर लगो हैरान हो गए. 

 

 वीडियो देख भौचक्के हो गए लोग

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंट्राग्राम पर 
gym_lovers_0012_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है जिसे अब तक लोगों बार से अधिक बार देखा जा चुका है जबकि 27 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "एक नंबर भाई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये पावर है जिम का भाई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मेरे शादी में ये रुल नहीं हुआ तो शादी कैंसिल." जहां कुछ लोगों को यह कपल और उनका फिट रहने का आइडिया बहुत पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शादी के मौके पर इस तरह के मजाक करना गलत है.

Trending news