Viral Video : लड़के ने बाइक की सीट पर खड़े हो कर की आतिशबाजी, खतरनाक स्टंट का VIDEO हो रहा वायरल!
Advertisement
trendingNow12648169

Viral Video : लड़के ने बाइक की सीट पर खड़े हो कर की आतिशबाजी, खतरनाक स्टंट का VIDEO हो रहा वायरल!

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बाइक पर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो पर अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर लोग तरह-तरह के कॉमेन्ट्स कर रहे हैं.

 

Viral Video

Viral Video : आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन नए वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें कुछ मजेदार होते हैं तो कुछ हैरान कर देने वाले. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है, जिसमें एक युवक बाइक पर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है.

यह वीडियो @yati_Official1 नामक अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा है—"पीछे देखो, पीछे पापा आ रहे हैं!" अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.

बिना हैंडल पकड़े बाइक पर जोखिम भरा स्टंट

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक खाली सड़क पर अपनी बाइक पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा है. वह चलती बाइक पर खड़ा होकर स्काई शॉट्स जला रहा है, जिससे चिंगारियां निकल रही हैं, और चौंकाने वाली बात यह है कि उस वक्त बाइक का कोई कंट्रोल नहीं कर रहा.

पास ही एक दूसरी बाइक भी चल रही है, जिस पर दो लड़के बैठे हैं. उस बाइक का चालक भी कुछ सेकंड के लिए हैंडल छोड़ देता है और दोनों लड़के हवा में हाथ उठाकर स्टंट करने लगते हैं. इस नजारे को देखकर कुछ लोग हैरान हैं, जबकि कई इसे बेहद गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक कदम मान रहे हैं.

स्टंट के बीच पुलिस की गाड़ी ने बढ़ाया रोमांच

वीडियो में सबसे दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब स्टंट कर रहे लड़कों की बाइक के ठीक पीछे एक पुलिस की गाड़ी नजर आती है. इस नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे बेवकूफी भरा स्टंट बता रहा है, तो कोई इसका मजाक उड़ा रहा है. एक यूजर ने लिखा- "अब क्या होगा रे कालिया?", जबकि दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा- "बाकी का स्टंट अब जेल में पूरा होगा!" हालांकि, कुछ लोगों ने इस स्टंट को बेहद खतरनाक बताते हुए इसे जानलेवा करार दिया.

यूजर्स ने दी चेतावनी, स्टंट करने से बचने की अपील

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे मनोरंजन के रूप में देख रहे हैं, तो कुछ इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत मान रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि ऐसे स्टंट सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं और इससे कई जानें खतरे में पड़ सकती हैं.

एक यूजर ने सवाल उठाया- "जिंदगी इतनी सस्ती क्यों बना रहे हो?", जबकि कुछ ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए. वीडियो पर मजाक करने वालों के अलावा, कुछ लोगों ने ऐसे स्टंट से बचने और सड़क सुरक्षा का पालन करने की सलाह भी दी.

Trending news