Viral Video : अच्छाई के चक्कर में मरते-मरते बचा व्यक्ति, बैल ने एक ही टक्कर में हवा में उछाला!
Advertisement
trendingNow12633810

Viral Video : अच्छाई के चक्कर में मरते-मरते बचा व्यक्ति, बैल ने एक ही टक्कर में हवा में उछाला!

Viral Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति रस्सी में फंसे बैल को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन बैल उसे इतनी जोर की टक्कर मारता है, कि वह हवा में उछल जाता है. वीडियो देखने के बाद से ही लोग बोल रहे हैं. कि भलाई का जमाना ही नहीं रहा.

 

Viral Video

Viral Video : आजकल सोशल मीडिया का चलन बहुत बढ़ चुका है, और अब ऐसे लोग कम ही मिलेंगे जिनके पास स्मार्टफोन है लेकिन वे सोशल मीडिया से दूर हैं. खासकर आजकल की युवा पीढ़ी तो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है, लेकिन बुजुर्ग और बच्चे भी अब इस प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं.

वायरल हो रहे अतरंगी वीडियो

कई लोग तो अपनी रील्स बना कर वायरल हो जाते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने अक्सर लड़ाई या जुगाड़ जैसी वीडियो देखी होंगी. इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बाकी से बिल्कुल अलग है.

बैल ने मारी टक्कर

इस वीडियो में एक नदी के किनारे खड़ा एक बैल दिखाई देता है, जिसकी सींग में एक धागा फंसा हुआ होता है. एक शख्स यह देखता है और उस जानवर की मदद करने के लिए आगे बढ़ता है. वह आराम से धागा निकालता है, लेकिन जैसे ही वह ऐसा करता है, बैल गुस्से में आकर उस पर हमला कर देता है. शख्स किसी तरह बच जाता है, लेकिन कुछ सेकंड बाद बैल फिर से सींग मारता है और आदमी पानी में गिर पड़ता है. यह वीडियो इसलिए खास है, क्योंकि यह बताता है कि कभी-कभी मदद करना भी खतरे में डाल सकता है.

लोग बोले - "मेरे साथ तो गलत ही हो जाता है."

यह वीडियो जिसे आपने देखा, X प्लेटफॉर्म पर @Memes4Grind नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "मेरे साथ तो गलत ही हो जाता है." इसके अलावा वीडियो में भी एक संदेश है, "कुछ अच्छा करने जाता हूं, खुद के साथ बुरा हो जाता है." इस खबर को लिखे जाने तक वीडियो को 18 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थे. 

क्या बोले यूजर?

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, "ज्यादा अच्छा नहीं करना चाहिए न", जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, "टूट गया मैं भाई" और तीसरे ने इसे "काफी दुखद" बताया. कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं अलग-अलग इमोजी के माध्यम से दी हैं.

Trending news