Viral Video : लग्जरी कार में घूमते शेर को गाड़ी में सैर करती मिली बिल्ली; फिर जो हुआ उसे देख रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow12653837

Viral Video : लग्जरी कार में घूमते शेर को गाड़ी में सैर करती मिली बिल्ली; फिर जो हुआ उसे देख रह जाएंगे दंग

Viral Video : कुछ देशों में कुत्ते-बिल्लियों के अलावा शेर पालने का भी चलन है, जहां लोग उन्हें कार में घुमाते नजर आते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स अपने पालतू शेर को कार में घुमा रहा है. यह अनोखा नजारा देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए और वीडियो तेजी से चर्चा में आ गया.

 

Viral Video

Viral Video : आमतौर पर लोग कुत्ते या बिल्ली जैसे पालतू जानवर पालते हैं, लेकिन कुछ देशों में शेर पालने का भी चलन है. वहां कई बार लोग अपने पालतू शेर को कार में घुमाते नजर आते हैं, जो बाकी लोगों के लिए एक अनोखा नजारा होता है. जब भी कोई अपने शेर को लेकर घूमने निकलता है, तो उसका वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें एक तरफ शेर कार की खिड़की से झांक रहा है, तो दूसरी ओर एक बिल्ली आराम से बैठी हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देख यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

शेर और बिल्ली की दिलचस्प मुलाकात

यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @TheFigen_ द्वारा शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक कार में बैठा व्यक्ति बगल से गुजर रही दूसरी कार का वीडियो बना रहा है, जिसमें एक शेर सवार है. शेर खिड़की से बाहर झांक रहा है, मानो किसी आम पालतू जानवर की तरह सैर का आनंद ले रहा हो. कुछ ही देर बाद वह कार आगे बढ़ जाती है, लेकिन फिर बैक करके दोबारा पास आती है, जिससे शेर का क्लोज़अप कैद हो जाता है. इसके बाद कैमरा दूसरी कार की ओर घूमता है, जहां डैशबोर्ड पर बैठी एक छोटी-सी बिल्ली नजर आती है. इस दिलचस्प वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

सामने आए मौसी-भांजा 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में एक तरफ शेर को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ कार में बैठी प्यारी-सी बिल्ली ने सबका दिल जीत लिया. इस अनोखे नजारे पर यूजर्स लगातार दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, "मौसी और भांजा अब आमने-सामने हैं!" वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "शुरुआत में वीडियो देखकर डर लगा, लेकिन जब क्यूट कैट दिखी, तो दिल खुश हो गया." इसके अलावा, कई यूजर्स शेर को पालतू बनाए जाने पर नाराजगी भी जता रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, "शेर जंगल का राजा है, उसे अपने असली घर में ही रहना चाहिए, न कि कार में बंद होकर घूमना चाहिए!" वहीं, कुछ लोग इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि इंसानों के साथ शेर को रखना कितना सुरक्षित है.

वीडियो के वायरल होते ही इस पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. कई लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और अपनी राय दे रहे हैं कि क्या वाकई किसी को शेर को पालतू बनाना चाहिए या उसे जंगल में ही रहना चाहिए.

Trending news