Viral News: एक अमेरिकी शख्स ने चीनी कंपनी से सामान ऑर्डर किया था, लेकिन जब डिलीवरी आई तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, उसने AliExpress से ड्रिल मशीन मंगवाई थी. लेकिन जब ऑर्डर डिलीवर हुआ और उसने बॉक्स खोला, तो वह पूरी तरह हैरान हो गया.
Trending Photos
US Viral News: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऑनलाइन सामान खरीदना सुविधाजनक जरूर है, लेकिन इसमें जोखिम भी होते हैं. ज्यादातर लोगों को उनका ऑर्डर सही मिलता है, लेकिन कुछ लोगों के साथ ऐसा धोखा हो जाता है कि वे चौंक जाते हैं. हाल ही में अमेरिका के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. उसने एक चीनी वेबसाइट से ड्रिलिंग मशीन मंगवाई, लेकिन पैकेज खोलते ही उसके होश उड़ गए, क्योंकि अंदर कुछ और ही निकला! जब उसने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग मजेदार कमेंट करने लगे. किसी ने कहा, "भाई के साथ गजब की टप्पेबाजी हो गई."
ये भी पढ़ें: Viral News: कुत्ता-बिल्ली नहीं...,अब ऑनलाइन बिक रहा ‘पालतू पत्थर’, रकम सुन पकड़ लेंगे माथा, जानें पूरी कहानी
अमेरिकी बुजुर्ग के साथ अनोखी ऑनलाइन ठगी
अमेरिका के जॉर्जिया में रहने वाले 68 साल के Sylvester Franklin के साथ एक अजीब धोखा हुआ. उन्होंने नवंबर में AliExpress से ड्रिल मशीन और प्रेशर वॉशर का ऑर्डर दिया था, जिसकी कीमत सिर्फ $40 (करीब 3,300 रुपये) थी. दिसंबर में जब डिलीवरी आई, तो उन्होंने खुशी-खुशी पैकेज खोला, लेकिन अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए. ड्रिल मशीन की जगह सिर्फ उसकी एक प्रिंटेड तस्वीर और एक स्क्रू रखा हुआ था! यह देखकर वह चौंक गए और समझ गए कि उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई.
रिफंड पर नहीं मिला जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sylvester Franklin को यह देखकर गहरा झटका लगा. उन्होंने तुरंत रिफंड के लिए वेबसाइट से संपर्क किया, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला. Franklin ने कहा, "मैंने 40 डॉलर खर्च किए, लेकिन बदले में सिर्फ एक तस्वीर और एक स्क्रू मिला. यह बिल्कुल गलत है. मैं तुरंत रिफंड की मांग कर रहा हूं, लेकिन कोई जवाब नहीं आ रहा." अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खराब अनुभव था और कोई भी व्यक्ति ऐसी धोखाधड़ी का शिकार नहीं होना चाहता.
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, लोगों ने किए मजेदार कमेंट
जब यह खबर सामने आई, तो सोशल मीडिया पर Franklin का मजाक बनने लगा. कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "मैंने पिछले महीने 1.09 डॉलर में Ferrari की फोटो मंगवाई थी, लेकिन उन्होंने असली Ferrari भेज दी." वहीं, दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "सबसे बड़ा धोखा तो Franklin को यह लगा कि उन्होंने 42 डॉलर में असली ड्रिल और प्रेशर वॉशर मिलने की उम्मीद कर ली." हालांकि, कुछ लोगों ने इस घटना को एक आम ऑनलाइन स्कैम बताया और कहा कि ऐसी धोखाधड़ी eBay और Facebook Marketplace पर भी होती रहती है.
ये भी पढ़ें: डरें नहीं, इंप्रेस करें! Valentine Day पर क्रश को प्रपोज करने के लिए अपनाएं ये 5 बेहतरीन टिप्स
AliExpress पर पहले भी हो चुके हैं धोखाधड़ी के मामले
AliExpress, जो कि चीन की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba का हिस्सा है, अक्सर ग्राहकों से धोखाधड़ी के मामलों को लेकर विवादों में रहता है. Better Business Bureau (BBB) की रिपोर्ट के मुताबिक, AliExpress की रेटिंग D है और इस पर 1,131 शिकायतें दर्ज हैं. Franklin के साथ जो हुआ, वह दिखाता है कि ऑनलाइन खरीदारी में सतर्क रहना कितना जरूरी है. भरोसेमंद वेबसाइट से ऑर्डर करें और प्रोडक्ट रिव्यू जरूर पढ़ें, ताकि ऐसे धोखों से बचा जा सके.