Trending Photos
Maha Kumbh Prayagraj: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं. यह सिलसिला अगले नौ दिनों तक यानी 26 फरवरी तक जारी रहेगा. हालांकि, कई श्रद्धालुओं को पवित्र स्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. खबरों के अनुसार, सभी प्रकार के पास भी रद्द कर दिए गए हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो महाकुंभ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक मोडिफाइड ट्रक गाड़ी रेलवे ट्रैक पर चलता हुआ दिख रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि प्रयागराज पहुंचने और भीड़ से बचने का यही एकमात्र विकल्प है.
वायरल वीडियो का सच
वीडियो शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, 'बताओ किसको प्रयागराज जाना है. सबको महाकुंभ में फ्री जाने का मौका मिल रहा है. जल्दी आओ.' एक अन्य यूजर ने लिखा, "महाकुंभ जाने का आखिरी ऑप्शन, क्योंकि ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं है. बसों की टिकटें पहले से ही बुक हो चुकी हैं और अगर आप पर्सनल व्हीकल से जाते हैं, तो पुलिस आपको 100-150 किलोमीटर पहले ही रोककर वापस भेज रही है." हालांकि, वायरल वीडियो किसी रेलवे के काम का है, जहां नई रेलवे लाइन बिछाने से पहले वाहन का उपयोग सामान लाने के लिए किया जा रहा है.
श्रद्धालुओं का आना जारी
सोमवार को महाकुंभ के 36वें दिन भी श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए आते रहे. दुनिया के सबसे बड़े मानव जमावड़े में अब तक 52 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. भीड़ को देखते हुए प्रशासन श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फिर भी कई लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने श्रद्धालुओं की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है, हालांकि वीडियो में दिख रहा वाहन महाकुंभ जाने का रास्ता नहीं है. श्रद्धालुओं को सलाह दी जा रही है कि वे आधिकारिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें और अफवाहों से बचें.