Wedding Card: रिश्तेदारों ने जैसे ही देखा दूल्हे का शादी का कार्ड तो सोच में पड़ गए, जाऊं या फिर न जाऊं?
Advertisement
trendingNow12631372

Wedding Card: रिश्तेदारों ने जैसे ही देखा दूल्हे का शादी का कार्ड तो सोच में पड़ गए, जाऊं या फिर न जाऊं?

Wedding Ration Card: शादी के सीजन में कई बार शादी के कार्ड खास वजहों से वायरल हो जाते हैं. हाल ही में, एक ऐसा शादी का कार्ड इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. यह खास कार्ड केरल के पठानमथिट्टा जिले के इलंगामंगलम गांव से आया है.

 

Wedding Card: रिश्तेदारों ने जैसे ही देखा दूल्हे का शादी का कार्ड तो सोच में पड़ गए, जाऊं या फिर न जाऊं?

Unique Wedding Invitation: शादी के सीजन में कई बार शादी के कार्ड खास वजहों से वायरल हो जाते हैं. हाल ही में, एक ऐसा शादी का कार्ड इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है. यह खास कार्ड केरल के पठानमथिट्टा जिले के इलंगामंगलम गांव से आया है और इसे 2 फरवरी को हुई शादी के लिए डिजाइन किया गया था. पहले नजर में यह कार्ड देखने में एक राशन कार्ड जैसा लगता है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.

 

राशन कार्ड जैसा शादी का कार्ड

किनारुविला वेडू के ज्योतिष आर पिल्लई ने अपना शादी का कार्ड राशन कार्ड के स्टाइल में डिज़ाइन किया, जो उनके परिवार के राशन दुकान से उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है. बचपन से ही ज्योतिष अपनी मां के साथ राशन दुकान में मदद करते रहे हैं और गांव में उन्हें 'राशन शॉप बॉय' के नाम से पुकारा जाता था. शादी के समय ज्योतिष ने इस अनोखे तरीके को अपनाया ताकि वह अपने परिवार और जड़ों को सम्मान दे सकें.

fallback

 

दुनिया भर में छाया शादी का कार्ड

एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्योतिष ने 2 फरवरी को कोल्लम के कोट्टारक्कारा की जीएच देविका से शादी की. शादी के कार्ड को डिजाइन करने में 11 दिन लगे और ज्योतिष ने विदेश से फोन के जरिए सभी निर्देश दिए. मजेदार बात यह है कि जब उनकी मां यह शादी का कार्ड लोगों को देती हैं, तो कई लोग इसे असली राशन कार्ड समझ लेते हैं.

 

कार्ड की डिजाइन: सरल और रचनात्मक

शादी के कार्ड का सामने वाला पन्ना दूल्हे और शादी के विवरण से भरा हुआ है, जबकि पीछे की तरफ एक असली राशन कार्ड जैसा डिज़ाइन है जिसमें परिवार के सदस्य के नाम और उनके रिश्तों का जिक्र है. कार्ड के अंदर का पन्ना क्रिएटिविटी और कल्चरर इमोशन से भरा हुआ है, जिससे यह एक अद्भुत स्मृति बन गई.

 

परिवार का राशन दुकान से जुड़ा इतिहास

ज्योतिष के परदादा भार्गवन पिल्लई ने इलंगामंगलम में राशन दुकान की शुरुआत की थी. बाद में उनके पिता केके रविंद्रन पिल्लई ने इसे संभाला. 2003 में उनके निधन के बाद ज्योतिष की मां टी अंबिका ने दुकान का काम संभाला. इस कार्ड के डिजाइन के पीछे का विचार ज्योतिष की बहन ज्योतिलक्ष्मी और उनके पति सजिथ कुमार ने सहर्ष स्वीकार किया और इसे वास्तविक रूप दिया.

 

Trending news