Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ सिर्फ आस्था और भक्ति का केंद्र ही नहीं, बल्कि कई लोगों के लिए कमाई का बेहतरीन मौका भी है. हाल ही में एक ऐसा बिजनेस आइडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग मोबाइल चार्जिंग स्टॉल लगाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं.
Trending Photos
Prayagraj Viral Video: महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आते हैं, जिनके मोबाइल फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाते हैं. इसी जरूरत को कुछ लोगों ने कमाई का मौका बना लिया. उन्होंने घाटों और पंडालों के पास मोबाइल चार्जिंग स्टॉल लगा दिए। हर चार्जिंग के लिए 20-50 रुपये तक शुल्क लिया जा रहा है. लोग अपने फोन चार्ज करवाने के लिए आसानी से यह रकम देने को तैयार हैं. दिनभर में सैकड़ों लोग फोन चार्ज करवाते हैं, जिससे एक घंटे में 1000 रुपये तक की कमाई हो रही है. यह अनोखा बिजनेस आइडिया महाकुंभ में काफी लोकप्रिय हो गया है.
ये भी पढ़ें..अब बिना अंग्रेजी सीखे भी जा सकते हैं न्यूजीलैंड, बस करना होगा ये आसान काम!
मोबाइल चार्जिंग से एक घंटे में 1000 रुपये!
हाकुंभ में लाखों श्रद्धालु दूर-दराज से आते हैं और घंटों घूमने के दौरान उनके फोन की बैटरी खत्म हो जाती है. ऐसी जगहों पर चार्जिंग पॉइंट्स की कमी होती है, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं. इसी जरूरत को कुछ लोगों ने कमाई का मौका बना लिया है. घाटों और पंडालों के पास मोबाइल चार्जिंग स्टॉल लगाए गए हैं, जहां हर चार्जिंग के लिए 20-50 रुपये तक शुल्क लिया जा रहा है. इससे श्रद्धालुओं को राहत भी मिल रही है और बिजनेस करने वालों को अच्छी इनकम भी हो रही है. एक घंटे में 1000 रुपये तक की कमाई हो रही है, जिससे यह आइडिया काफी सफल साबित हो रहा है.
वीडियो देख यूजर कर रहे हैं कमेंट
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म फेसबुक पर Shubham Singh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, वीडियो को अब तक लाखों बार से अधिक बार देखा जा चुका है. जबकि, कई लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. "भाई कमाई का ये गजब जुगाड़ है." एक अन्य यूजर ने लिखा, वाह! जरूरत को बिजनेस में बदलने की सही मिसाल है. महाकुंभ में ऐसी सर्विस वाकई फायदेमंद साबित हो सकती है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "स्मार्ट सोच! जब हर कोई चार्जिंग ढूंढ रहा हो, तो यह बिजनेस तो खूब चलेगा. काश, मैंने भी पहले सोचा होता." एक अन्य यूजर ने लिखा, "शानदार आइडिया! इससे न सिर्फ लोगों की परेशानी हल हो रही है, बल्कि रोजगार का अच्छा साधन भी बन गया है."