Trending News : फोटो ले रही थी महिला तभी शार्क ने कर दिया हमला, तस्वीर लेने के चक्कर में औरत ने गंवा दिए दोनों हाथ!
Advertisement
trendingNow12647594

Trending News : फोटो ले रही थी महिला तभी शार्क ने कर दिया हमला, तस्वीर लेने के चक्कर में औरत ने गंवा दिए दोनों हाथ!

Trending News : तुर्क्स और कैकोस में एक कनाडाई पर्यटक पर फोटो खिंचवाते समय शार्क ने हमला कर दिया. यह घटना प्रोविडेन्सियल्स के थॉम्पसन कोव बीच के किनारे से कुछ मीटर की दूरी पर हुई. इस खबर को सुन कर लोग हैरत में पड़ गए हैं.

 

 

Viral News

Trending News : तुर्क्स और कैकोस के एक समुद्र तट पर बिताया गया एक सुकून भरा दिन तब एक कनाडाई पर्यटक के लिए डरावने हादसे में बदल गया, जब समुद्र में फोटो खिंचवाते समय एक शार्क ने उस पर हमला कर दिया. यह घटना शुक्रवार को सेंट्रल प्रोविडेन्सियल्स के थॉम्पसन कोव बीच के पास किनारे से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई.

पति ने की शार्क को भगाने की कोशिश

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, 55 वर्षीय महिला ने शार्क के साथ इंगेड होने की कोशिश की, तभी शार्क ने अचानक हमला कर दिया और एक ही वार में उसकी दोनों हथेलियां काट डालीं. यह भयानक दृश्य समुद्र तट पर खड़े उसके परिवार ने देखा, जिसके बाद उसके पति ने पानी में कूदकर शार्क को भगाने की कोशिश की.

वहीं मंडरा रही शार्क

घटनास्थल की तस्वीरों में दिखाया गया कि तट पर मौजूद लोग तेजी से महिला की मदद के लिए दौड़े और ज्यादा खून बहने से रोकने के लिए कपड़ों का इस्तेमाल किया. एक चश्मदीद ने बताया, "मैं वहां 40 मिनट तक था, और शार्क अब भी वहीं मंडरा रही थी," यह दर्शाता है कि हमला होने के बाद भी शार्क समुद्र में मौजूद थी. अधिकारियों का अनुमान है कि शार्क लगभग छह फीट लंबी थी, हालांकि इसकी प्रजाति की पुष्टि नहीं हो सकी. जानकारों का मानना है कि यह एक बुल शार्क हो सकती है, जो इस क्षेत्र में आमतौर पर पाई जाती है.

दोनों हाथ गंवाए

इस घटना के दाब महिला को तुरंत चेशायर हॉल मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगे के इलाज के लिए कनाडा भेज दिया गया. रिपोर्टों के अनुसार, उसकी एक कलाई से पूरा हाथ और दूसरा हाथ कोहनी से नीचे तक काट दिया गया.

जांघ पर भी काटा

एक व्यक्ति ने जानकारी दी, कि गंभीर चोटों के बावजूद महिला खुद किनारे तक चलकर आई. उसने यह भी बताया कि महिला की जांघ पर भी शार्क ने काटा था, लेकिन उसका पैर सुरक्षित रहा. जब उसका पति शार्क को भगाने की कोशिश कर रहा था, तब शार्क ने एक बार फिर हमला किया और उसके बाद ही वहां से हटी.

Trending news