Trending Photos
Goa Tourist: मुंबई के सौरभ नाम का एक शख्स सपनों की छुट्टियों को लेकर गोवा पहुंचे, तो उनकी हवाइयां उड़ गईं. असल में उन्होंने सोशल मीडिया पर विला बुक कराया था, जो असल में वहां मौजूद ही नहीं था या फिर तंज कसते हुए कहे तो खाली मैदान नजर आया. सौरभ के एक स्थानीय दोस्त ने उन्हें ये बड़ा धक्का दिया. गुस्से में सौरभ ने होमस्टेज एंड विलाज नाम की ट्रैवल बुकिंग कंपनी और उसके मालिक सिद्धार्थ बकरीया पर सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. उनके पोस्ट के मुताबिक, दिसंबर के आखिरी हफ्ते के लिए उन्होंने विला बुक करवाने के लिए बकरीया को 1.2 लाख रुपये तक अदा किए थे. मगर असल में पहुंचने पर उन्होंने पाया कि कोई विला वहां है ही नहीं.
होटल बुकिंग में हो रही धोखाधड़ी
12 दिसंबर को सौरभ ने होमस्टेज एंड विलाज से 1.2 लाख रुपये में विला बुक किया था. अच्छी बात है कि कुछ दिन पहले उनके एक दोस्त ने वहां जाकर देखा कि असल में कोई विला नहीं है. कंपनी ने उनकी बुकिंग रद्द कर दी और बताया कि 27 दिसंबर तक 40,000 रुपये वापस कर दिए जाएंगे और बाकी पैसा 14 दिन में. लेकिन सौरभ का आरोप है कि उन्हें सिर्फ 40,000 रुपये मिले, बकरीया फोन नहीं उठा रहे हैं और बहाने बनाकर पेमेंट को टाल रहे हैं. गुस्से में सौरभ ने कहा कि बकरीया ने उन्हें कानूनी कार्रवाई करने के लिए कह दिया है.
@SidBakaria feigned ignorance, nor did he help us find an alternative. We ended up booking a different place on our own, effectively paying 2x for one villa. When we pushed for a refund, @SidBakaria stated he could not issue a refund for the whole amount at once. Image attached. pic.twitter.com/vbhJLSPCo4
— Saurabh (@saubstoryy) March 7, 2023
होमस्टेज़ एंड विलाज़ की खुद की कोई वेबसाइट नहीं
एक अन्य यूज़र ने भी पोस्ट के नीचे अपनी बात शेयर की और बताया कि उन्हें होमस्टेज एंड विलाज के साथ कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ. उनके मुताबिक सिद्धार्थ बकरीया ने उन्हें हिमाचल ट्रिप के लिए जरूरी जानकारी सही से नहीं दी, जिससे उन्हें लगा कि ये घोटाला हो सकता है. मनी कंट्रोल रिपोर्ट के मुताबिक, होमस्टेज़ एंड विलाज़ की खुद की कोई वेबसाइट नहीं है और वो सोशल मीडिया के जरिए काम करते हैं. यानी लोग जमीन देखते हैं और व्हाट्सएप पर कनेक्ट होकर बुकिंग करते हैं. उनके सोशल मीडिया पेज पर गोवा में 2,000 रुपये रात के लिए विला दिखाया है. मगर गूगल सर्च बताता है कि ये विला असल में गोवा के सिओलिम में कासा रियो 2 है और मेकमाईट्रिप पर एक बेडरूम वाले पूल वाले विला की बुकिंग 3,000 रुपये से शुरू होती है.