कुंभ मेले में शर्मनाक हरकत: चलती ट्रेन में बना गरीब का मजाक, Video देख खौल उठेगा खून
Advertisement
trendingNow12652653

कुंभ मेले में शर्मनाक हरकत: चलती ट्रेन में बना गरीब का मजाक, Video देख खौल उठेगा खून

Kumbh Mela Train: महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ यात्री एक गरीब विक्रेता का मजाक उड़ा रहे हैं.

 

कुंभ मेले में शर्मनाक हरकत: चलती ट्रेन में बना गरीब का मजाक, Video देख खौल उठेगा खून

Crowd Harassed In Maha Kumbh Train: महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ यात्री एक गरीब विक्रेता का मजाक उड़ा रहे हैं. वीडियो में ट्रेन में अंकुरित चने बेच रहा एक विक्रेता भीड़ से निकलने की कोशिश कर रहा है, जबकि कई यात्री बिना पैसे दिए उसके भीगे हुए चले उठा रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग हंसते हुए भी दिख रहे हैं.

 

प्रयागराज जा रही ट्रेन में यात्रियों की गुंडागर्दी

हालांकि यह पुष्टि नहीं हुई है कि ट्रेन प्रयागराज जा रही थी या नहीं, वीडियो में एक यात्री को "महाकुंभ" कहते हुए सुना जा सकता है. विक्रेता इस बीच यात्रियों को गुस्से में जवाब देता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो ने सात लाख से ज्यादा एक्स (ट्विटर) यूजर्स का ध्यान खींचा है, जिनमें से कुछ ने यात्रियों की कड़ी आलोचना की है.

 

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

एक एक्स यूजर ने लिखा, "शर्मनाक लोग एक ईमानदार मेहनती आदमी को लूट रहे हैं." एक अन्य ने लिखा, "ये लोग चोरी करके हंस रहे हैं, सोचते हैं कि गंगा में डुबकी लगाने से उनके पाप धुल जाएंगे?" एक अन्य एक्स यूजर ने पूछा, "जब हम एक दूसरे की इज्जत नहीं करेंगे तो देश के रूप में कैसे आगे बढ़ेंगे?" एक अन्य ने सवाल किया, "तो ये लोग अपने पाप धोने के लिए महाकुंभ जा रहे हैं?" एक ने लिखा, "इन लोगों ने गरीब इंसान से चोरी किया है. इसका कितना नुकसान उठाना होगा, शायद इनको अंदाजा भी नहीं है. गरीब की दुआ रंक को राजा बनाए, गरीब की हाय लंका जलवाए."

 

 

ट्रेनों में भारी भीड़ और तोड़फोड़

महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में असामान्य रूप से भारी भीड़ देखी जा रही है, कई यात्री बंद दरवाजों के कारण चढ़ने में असमर्थ, खड़ी ट्रेनों के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ रहे हैं. 15 फरवरी को, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.  इस घटना के बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है.

Trending news