Trending Photos
Mother On bullock Cart: मुजफ्फरनगर के एक 65 वर्षीय व्यक्ति चौधरी सुदेश पाल मलिक इंटरनेट पर एक नई मिसाल बनकर सामने आए हैं. उन्होंने अपनी 92 वर्षीय मां को महाकुंभ मेला में पवित्र स्नान कराने के लिए बैलगाड़ी पर सफर किया और खास बात यह है कि बैलगाड़ी को खींचने का काम खुद सुदेश पाल मलिक ने किया. उनका यह वीडियो वायरल हो गया है और इसे देखकर लोग बहुत प्रभावित हो रहे हैं.
बड़ी कठिनाइयों के बावजूद मां जा रहीं महाकुंभ
सुदेश पाल मलिक की घुटने की हड्डियां 25 साल पहले खराब हो गई थीं, जिससे उन्हें चलने में काफी कठिनाई होती थी. हालांकि, अपनी मां से मिली आशीर्वाद के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ. उन्होंने अपनी मां के प्रति अपनी कृतज्ञता को चुकाने के लिए यह निर्णय लिया कि वह उन्हें कुंभ मेला लेकर जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, मलिक को प्रयागराज पहुंचने में 13 दिन लगेंगे.
Watch: In Bulandshahr, Uttar Pradesh, A man is walking with a cart, taking his 92-year-old mother to the Maha Kumbh in Prayagraj. They started their journey from Muzaffarnagar, fulfilling her wish to bathe at the Kumbh pic.twitter.com/2IstKkqMXY
— IANS (@ians_india) January 28, 2025
वीडियो में देखा गया सुदेश पाल का संघर्ष
एक वीडियो में सुदेश पाल मलिक अपनी मां को बैलगाड़ी में बैठाकर उसे खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वह "त्रिवेणी मइया की जय" और "त्रिवेणी महाप्रयाग की जय" के नारे लगा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया, और यूजर्स ने इसे लेकर पॉटिजिव प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “हर मां चाहती है कि उसे ऐसा बेटा मिले.” वहीं, दूसरे यूजर ने इसे शुद्ध सोना कहा.
एक तीसरे यूजर ने लिखा, “उम्मीद है कि जो लोग उन्हें रास्ते में देखेंगे, वे उन्हें पानी और भोजन की मदद देंगे और कुछ व्यवस्थाएं करेंगे.” यह वीडियो दर्शाता है कि मलिक अपनी मां की इच्छा को पूरा करने के लिए अपने संघर्ष को मात दे रहे हैं.