Trending Photos
Airport Without Passport ID Card: हवाई यात्रा रोमांचक हो सकती है, लेकिन उड़ान पकड़ने की प्रक्रिया काफी झंझट भरी हो सकती है. पासपोर्ट के लिए अपने बैग की तलाशी से लेकर हर चेकपॉइंट पर अपनी आईडी या टिकट निकालने तक, यह समय लेने वाला काम है. लेकिन क्या होगा अगर आप इस सारे तनाव से बच सकते हैं और बिना पासपोर्ट, आईडी या टिकट दिखाए चेक-इन, इमिग्रेशन और बोर्डिंग से गुजर सकते हैं? अबु धाबी के जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह जल्द ही हकीकत बन सकता है.
यह भी पढ़ें: उम्र कम करने वाली जगह! 65 साल का शख्स कुछ ही मिनटों में दिखने लगा 35 साल का, कैसे?
सीएनएन के मुताबिक, हवाई अड्डा अपने इनोवेटिव स्मार्ट ट्रैवल प्रोजेक्ट के साथ हवाई यात्रा में क्रांति लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. साल 2025 तक, पूरे हवाई अड्डे पर आने से जाने तक हर पहचान चेकपॉइंट पर अत्याधुनिक बायोमेट्रिक सेंसर लगाए जाएंगे. यह गेम-चेंजिंग तकनीक यात्रा के अनुभव को बदलकर इसे तेज, सुरक्षित और आसान बना देगी.
हवाई अड्डे के मुख्य सूचना अधिकारी एंड्रयू मर्फी ने कहा, "इसकी डिजाइन ऐसी है कि इसमें किसी तरह के पूर्व-नामांकन की जरूरत नहीं होती है, यात्रियों को हवाई अड्डे पर जाने के दौरान स्वचालित रूप से पहचाना और प्रमाणित किया जाता है, जिससे पूरी प्रक्रिया काफी तेज हो जाती है. लोग बता रहे हैं कि वे 15 मिनट से भी कम समय में कर्ब से रिटेल एरिया या गेट तक पहुंच गए. इतने बड़े हवाई अड्डे पर कुछ ही मिनटों में घूम पाना एक बड़ी उपलब्धि है."
यह भी पढ़ें: उम्र कम करने वाली जगह! 65 साल का शख्स कुछ ही मिनटों में दिखने लगा 35 साल का, कैसे?
यह तकनीक हवाई अड्डे के कुछ हिस्सों में पहले से ही इस्तेमाल की जा रही है, खासकर इसके पार्टनर एयरलाइन एतिहाद की उड़ानों में. मर्फी के अनुसार, जब कोई व्यक्ति पहली बार संयुक्त अरब अमीरात आता है, चाहे वह रहने वाले के तौर पर हो या पर्यटक के रूप में, उसका बायोमेट्रिक डेटा इमिग्रेशन पर फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी, सिटीजनशिप, कस्टम्स एंड पोर्ट सिक्योरिटी (आईसीपी) द्वारा कैप्चर किया जाता है. इसके बाद हवाई अड्डे की सिस्टम इस मौजूदा डेटाबेस का इस्तेमाल यात्रियों की पहचान को सत्यापित करने के लिए करता है, क्योंकि वे विभिन्न चेकपॉइंट से गुजरते हैं, जिससे प्रक्रिया आसान हो जाती है और एक सहज अनुभव सुनिश्चित होता है. अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) के अक्टूबर 2023 के एक सर्वे में, 75% यात्रियों ने कहा कि वे पेपर पासपोर्ट और बोर्डिंग पास की बजाय बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल करना पसंद करेंगे.