हो जाओ सावधान! कॉल पर दोस्त बनकर चुराए जा रहे OTP, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
Advertisement
trendingNow12650065

हो जाओ सावधान! कॉल पर दोस्त बनकर चुराए जा रहे OTP, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Shocking News: भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब एक नया फ्रॉड सामने आया है, जिसमें ठग कॉल मर्जिंग का इस्तेमाल करके लोगों के OTP चुरा रहे हैं और उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा रहे हैं.

 

हो जाओ सावधान! कॉल पर दोस्त बनकर चुराए जा रहे OTP, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Online Fraud: भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब एक नया फ्रॉड सामने आया है, जिसमें ठग कॉल मर्जिंग का इस्तेमाल करके लोगों के OTP चुरा रहे हैं और उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा रहे हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने एक्स अकाउंट पर यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा, "ठग आपको कॉल मर्ज करके OTP बताने के लिए धोखा दे रहे हैं. इससे सावधान रहें और अपने पैसे सुरक्षित रखें."

 

कैसे होता है ये फ्रॉड?

ये फ्रॉड एक अनजान कॉल से शुरू होता है. कॉल करने वाला कहता है कि उसे आपका नंबर एक दोस्त से मिला है. फिर वो कहता है कि वो दोस्त किसी और नंबर से कॉल कर रहा है और आपसे कॉल मर्ज करने के लिए कहता है. जैसे ही आप कॉल मर्ज करते हैं, आप अनजाने में अपने बैंक से आए OTP वेरिफिकेशन कॉल से कनेक्ट हो जाते हैं. ठग इस वक्त का पूरा फायदा उठाते हैं और आपको OTP बताने के लिए फुसला लेते हैं. जैसे ही आप OTP बताते हैं, वो तुरंत ट्रांजेक्शन पूरा कर लेते हैं और आपके पैसे गायब हो जाते हैं.

 

 

कैसे रहें सुरक्षित?

UPI ने इस फ्रॉड से बचने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं:

कभी भी अनजान नंबर से कॉल मर्ज न करें: खासकर जब कोई अनजान व्यक्ति आपको कॉल मर्ज करने के लिए कहे तो हमेशा सावधान रहें.
कॉल करने वाले की पहचान वेरिफाई करें: अगर कोई बैंक या किसी जानने वाले का नाम लेकर कॉल करता है, तो कोई भी कदम उठाने से पहले उसकी पहचान जरूर वेरिफाई करें.
संदिग्ध OTP की रिपोर्ट करें: अगर आपको किसी ऐसे ट्रांजेक्शन के लिए OTP आता है जो आपने किया ही नहीं है, तो तुरंत 1930 पर रिपोर्ट करें ताकि आपके बैंक को पता चल सके और वो जरूरी कार्रवाई कर सकें.

 

सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे

पिछले महीने एक सर्वे में सामने आया था कि भारत में एक तिहाई से ज्यादा लोग रियल-टाइम पेमेंट से जुड़े फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं. ग्लोबल एनालिटिक्स कंपनी FICO की एक रिपोर्ट में देश में बढ़ते फ्रॉड के खतरे के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट में पाया गया कि 60% लोगों को फ्रॉड मैसेज मिले, जबकि 54% लोग ऐसे लोगों को जानते थे.

 

चाहे दोस्त हों या परिवार- जिनके साथ फ्रॉड हुआ था. हालांकि 2023 की तुलना में 2024 में नुकसान की रिपोर्ट करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या कम थी, लेकिन 8 लाख रुपये से ज्यादा के नुकसान का मूल्य दोगुना होकर 2% से 4% हो गया. इसलिए, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय हमेशा सतर्क रहना जरूरी है.

Trending news