एलिट सब्सक्रिप्शन में भारत मैट्रीमोनी ने दिखा दी शादीशुदा महिला की तस्वीर, मचा बवाल और फिर...
Advertisement
trendingNow12503291

एलिट सब्सक्रिप्शन में भारत मैट्रीमोनी ने दिखा दी शादीशुदा महिला की तस्वीर, मचा बवाल और फिर...

Swati Mukund: भारत मैट्रिमोनी को हाल ही में एक बड़े विवाद का सामना करना पड़ा है,  एक विवाहित महिला की फर्जी प्रोफाइल को उसके एलीट सब्सक्रिप्शन में दिखाया गया. उस विवाहित महिला का नाम स्वाति मुकुंद है उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखी कि भारत मैट्रिमोनी नहीं "भारत मैट्रिमोनी घोटाला" है.

एलिट सब्सक्रिप्शन में भारत मैट्रीमोनी ने दिखा दी शादीशुदा महिला की तस्वीर, मचा बवाल और फिर...

BharatMatrimony Scam: आज कल आनलाइन हर चीजों की उपलब्धता बढ़ गई है लोग खाने से लेकर शादी तक, हर चीज के लिए आनलाइन ऐप का इस्तेमा कर रहे हैं. एक तरफ यह हमारे लिए फायदेमंद है तो दूसरी तरफ इसका बहुत तेजी के साथ गलत इस्तेमाल हो रहा है. साइबर अपराधी किसी का भी फोटो यूज करके लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भारत मैट्रिमोनी के खिलाफ भी हुआ है.कंपनी के खिलाफ एक महिला ने उसके फोटो के साथ गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है.चलिए जानते हैं इस पूरे मामले को. भारत मैट्रिमोनी को हाल ही में एक बड़े विवाद का सामना करना पड़ा है,  एक विवाहित महिला की फर्जी प्रोफाइल को उसके एलीट सब्सक्रिप्शन में दिखाया गया. उस विवाहित महिला का नाम स्वाति मुकुंद है उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखी कि भारत मैट्रिमोनी नहीं "भारत मैट्रिमोनी घोटाला" है. स्वाति का कहना था कि उनकी तस्वीर को बिना उनकी अनुमति के एक झूठे प्रोफाइल के रूप में प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया, और उन्हें इस मामले की को जानकारी नहीं थी. 

ये भी पढ़ें: स्कूटी पर पढ़ते बच्चे का वीडियो देख यूजर्स बोले-एक दिन देश का राष्ट्रपति बनेगा

स्वाति ने भारत मैट्रिमोनी घोटाले का जिम्मेदार ठहराया

स्वाति मुकुंद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए भारत मैट्रिमोनी को इस घोटाले का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया कि उनकी तस्वीर को एक फर्जी प्रोफाइल के तहत प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया था, जो दिखाने के लिए था कि वह एक अविवाहित महिला हैं. जब यह प्रोफाइल भारत मैट्रिमोनी की एलीट सब्सक्रिप्शन सेवा पर दिखाई दी, तो स्वाति को हैरान करने वाली कई शादी के प्रस्ताव मिलने लगे. उन्हें यह देखकर काफी आश्चर्य हुआ कि उनकी तस्वीर और नाम का इस्तेमाल किसी और उद्देश्य के लिए किया गया था. स्वाति ने बताया कि उनका विवाह पहले ही हो चुकी है और उन्होंने कभी भी भारत मैट्रिमोनी पर प्रोफाइल बनाने या किसी तरह की सेवा लेने की इच्छा नहीं जताई थी. इसके बावजूद, उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करके उनकी फर्जी प्रोफाइल बनाई गई और उसे एक इस सर्विस में दिखाया गया.

 ये भी पढ़ें: दीदी ने किया ऐसा कारनामा जिसे देख यूजर बोले-वाह! क्या दिमाग है? वीडियो हुआ बंपर वायरल

भारत मैट्रिमोनी ने कहा आगे नहीं होगा ऐसी गलती 

भारत मैट्रिमोनी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और यह दावा किया कि यह एक तकनीकी गलती थी, जिसके कारण स्वाति की तस्वीर का गलत इस्तेमाल हुआ. प्लेटफ़ॉर्म ने इस मुद्दे को हल करने के लिए अपने सिस्टम की जांच करने की बात की और स्वाति की तस्वीर को तत्काल हटा लिया. इसके साथ ही, भारत मैट्रिमोनी ने यह भी कहा कि उन्होंने एक गहरी समीक्षा की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करने का निर्णय लिया है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swati Mukund (@swatimukund)

 

स्वाति ने कहा लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की कमी है 

हालांकि, स्वाति ने भारत मैट्रिमोनी की सफाई को नकारते हुए कहा कि यह मामला केवल एक गलती नहीं, बल्कि एक बड़ा घोटाला है. उनका आरोप था कि ऐसे मामलों में प्लेटफ़ॉर्म की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर कमी है. स्वाति ने कहीं, "अगर प्लेटफ़ॉर्म का सिस्टम इतना कमजोर है कि वह बिना अनुमति के किसी की तस्वीर का इस्तेमाल कर सकता है, तो यह अन्य यूजर्स के लिए भी खतरनाक हो सकता है."

 ये भी पढ़ें: बच्चे ने अपनी मां की मिमिक्री से किया सबको हंसी से लोटपोट, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल 
 

 यूज कर्ता के बीच बढ़ा चिंता

इस विवाद ने भारत मैट्रिमोनी के यूज कर्ता के बीच चिंता बढ़ा दी है, खासकर उन लोगों के बीच जो अपनी व्यक्तिगत जानकारी और तस्वीरों को प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड करने में नहीं करते हैं. कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारत मैट्रिमोनी से अधिक सुरक्षा उपाय और बेहतर निगरानी की मांग की है. इस मामले के बाद, कई उपयोगकर्ताओं ने अन्य मैट्रिमोनियल प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी प्रोफ़ाइल बनाने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें अपने डेटा की सुरक्षा को लेकर संदेह था.

Trending news