Trending Photos
Laundry Love: कभी-कभी प्यार आपको सबसे अनजानी जगहों पर मिल जाता है, जिनके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होता. एक मलेशियाई आदमी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिसने चीन में एक महिला से प्यार किया, जिसे उसने धोबी की दुकान तक रास्ता पूछते हुए पहली बार देखा. अब यह कहानी इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
'लॉन्ड्री लव' की कहानी
मलेशिया के एथिक मलय जैरी आमिर (38) को चीन में रहते हुए एक धोबी की दुकान के रास्ते की जानकारी चाहिए थी. उसी दौरान वह एक चीनी महिला सुफिया से मिले, जो उसे धोबी तक रास्ता दिखा रही थीं. सुफिया (40) चीन के युन्नान प्रांत की रहने वाली हैं. दोनों की मुलाकात इसी साधारण से काम से हुई थी, लेकिन यह मुलाकात उनके लिए खास बन गई. मलेशिया के ओरिएंटल डेली न्यूज में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार आमिर ने वही महिला से शादी कर ली, जिसे वह धोबी की दुकान का रास्ता पूछने गए थे.
आमिर ने मीडिया से कहा, "मैं विदेश में काफी अकेला था, मेरे पास कोई दोस्त नहीं था. मैंने सोचा था कि हमारी मुलाकात बस यहीं खत्म हो जाएगी." लेकिन फिर दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
मुलाकात के बाद बनी दोस्ती और रिश्ते में बदलाव
आमिर ने बताया कि सुफिया रोजाना उनके लिए खाना बनातीं और उन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर देतीं. इसके बाद सुफिया ने आमिर को अपने घर रमजान की विशेष प्रार्थना में शामिल होने का न्यौता भी दिया. आमिर ने कहा, “सुफिया ने मुझे तिरावीह (रमजान की विशेष प्रार्थना) का नेतृत्व करने के लिए भी बुलाया. यह मेरे लिए गर्व की बात थी, लेकिन थोड़ा घबराहट भी थी, क्योंकि मैंने पहले कभी ऐसी प्रार्थना का हिस्सा नहीं था.”
सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनकी कहानी
यह दिलचस्प और प्यारी सी कहानी अब स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रही है. दोनों की मुलाकात, दोस्ती और प्यार ने सभी को प्रभावित किया है और लोग इस प्यार भरी कहानी को खूब शेयर कर रहे हैं. यह कहानी इस बात का उदाहरण है कि कभी-कभी सबसे साधारण मुलाकात भी किसी बड़े बदलाव का कारण बन जाती है.