Knowledge News: ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स में क्यों नहीं होते 13वें फ्लोर? 12 के बाद सीधे 14वीं मंजिल; असलियत है चौंकाने वाली
Advertisement
trendingNow11209534

Knowledge News: ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स में क्यों नहीं होते 13वें फ्लोर? 12 के बाद सीधे 14वीं मंजिल; असलियत है चौंकाने वाली

Knowledge News: अक्सर हम उन चीजों से बेहद अनजान होते हैं, जोकि बेहद कॉमन या फिर हमारे आस-पास होती हैं. चलिए हम आपको नॉलेज की इस खबर में बताते हैं बेहद ही रोचक बातें.

Knowledge News: ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स में क्यों नहीं होते 13वें फ्लोर? 12 के बाद सीधे 14वीं मंजिल; असलियत है चौंकाने वाली

Knowledge News: भारत के बड़े-बड़े शहरों में एक से एक ऊंची इमारतें बनी हुई हैं. अगर आप इन इमारतों में गए होंगे तो वहां आपने नोटिस किया होगा कि वहां पर 12वीं मंजिल के बाद 13वीं मंजिल नहीं होती, बल्कि 12वीं के बाद सीधे 14वीं मंजिल होती है. इतना ही नहीं, लिफ्ट में भी अगर आपने नोटिस किया होगा तो उसमें 13वीं मंजिल नहीं होती. चलिए हम जानने की कोशिश करते हैं कि बड़े-बड़े अपार्टमेंट्स, होटल्स और बिल्डिंग्स में 13वीं मंजिल क्यों नहीं होती. इस कॉन्सेप्ट का हमारे देश से कोई लेना-देना नहीं है. यह एक अंधविश्वास है कि 13वां नंबर अनलकी होता है, जो पश्चिमी देशों से हमारे भारत में फॉलो किया जाने लगा है.

आखिर बिल्डिंग में क्यों नहीं होता 13वां फ्लोर?

बिल्डर्स भी जानते हैं कि लोग 13 नंबर को अपशकुन मानते हैं, जिससे उस फ्लोर पर फ्लैट की खरीदारी की संभावना कम हो जाती है और लोग ऐसी बिल्डिंग्स में रहना पसंद नहीं करते हैं. इसी विश्वास के चलते भारत के ज्यादातर अपार्टमेंट्स और बिल्डिंग में 13वें फ्लोर नहीं होते और अगर 13वीं मंजिल होती भी है तो वह रेजिडेंसियल नहीं होता. उस फ्लोर पर प्ले हाउस या एक्टिविटी एरिया बना दिया जाता है. या फिर 12वीं मंजिल के बाद 13वीं मंजिल के बजाय 12A या 12B नाम रख दिया जाता है. ऐसा बिल्डर अपनी मर्जी से नहीं करते, बल्कि लोगों का अंधविश्वास है, जिसकी वजह से कोई वहां रहना नहीं चाहता. यही वजह है कि लिफ्ट में भी 13वीं मंजिल का ऑप्शन नहीं होता.

इसके पीछे की वजह है चौंकाने वाली

13वीं मंजिल का खौफ लोगों को सैकड़ों सालों से है. इसकी शुरुआत कब से हुई, यह कहना तो मुश्किल है, लेकिन इसके कई कारण बताए गए हैं. इसके पीछे 'Friday The 13th' से भी जोड़ा गया है. एक 15वीं शताब्दी की 'द लास्ट सपर' (रात का आखिरी भोजन) पेंटिंग है, जि लियानार्डो द विंची ने बनाया था. इसमें दिखाया गया है कि रात के आखिरी खाने में, जिसे द लास्ट सपर कहा गया है; उसमें जिसे 13वें नंबर पर बैठना था वो थे जूडस या जिसस क्राइस्ट (Judas Or Jesus Christ) और ये दोनों ही सूली पर चढ़ा दिए गए थे. यह एक कारण हैं, जिसे 13वें नंबर को अनलकी समझते हैं.

विदेशों में कुछ ऐसी थी मान्यताएं

कुछ लोग इसलिए भी 13वें नंबर को अनलकी समझते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि 'द लास्ट सपर' 13वीं तारीख को खाया गया था, जिसके बाद जिसस क्राइस्ट को सूली पर चढ़ा दिया गया. कुछ लोग यह भी मानते हैं कि जिसस क्राइस्ट को जिस दिन सूली पर चढ़ाया गया वो दिन 13वीं तारीख था. पहले के समय जब फांसी होती थी तो उसके स्टेज तक पहुंचने के लिए कम से कम 13 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती थी. जिन लोगों के नाम 13 अक्षर होते थे, उनको शापित माना जाता था.

कुछ देशों में ऐसा आज भी माना जाता है कि अगर शुक्रवार 13 तारीख को, जिसे 'फ्राइडे द 13th' कहा जाता है; दुकान खुली या कोई बिजनेस किया तो उसके बहुत बड़ा घाटा हो सकता है. यही कारण हैं, जिसकी वजह से लोगों में 13 नंबर को लेकर अंधविश्वास फैल गया और लोग 13वें नबंर से दूरी बनाने लगे और इसका असर आज भी देखा जा सकता है. पश्चिमी देशों से आए इस अंधविश्वास को भारत में भी लोग मानते हैं.

Trending news