इंसान ही नहीं अब पक्षियों में भी होगा ट्रांसप्लांट, सूरत में जख्मी कबूतर लगाया गया दूसरा पंख
Advertisement
trendingNow12603668

इंसान ही नहीं अब पक्षियों में भी होगा ट्रांसप्लांट, सूरत में जख्मी कबूतर लगाया गया दूसरा पंख

Surat Pigeon Wing Transplant: गुजरात में एक पक्षियों के अस्पताल को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां एक जख्मी पक्षी को मुर्दा पक्षी का पंख लगाया गया है. बताया जा रहा है कि जो पक्षी जख्मी था वो अब उड़ने का हीलत में आ गया है. 

इंसान ही नहीं अब पक्षियों में भी होगा ट्रांसप्लांट, सूरत में जख्मी कबूतर लगाया गया दूसरा पंख

Surat Pigeon Wing Transplant: अब तक आपने इंसानों में ट्रांसप्लान के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक पक्षी के ट्रांसप्लांट के बारे में बताने जा रहे हैं. वो भी किसी विदेश में नहीं बल्कि भारत के राज्य गुजरात के सूरत में ये बड़ा कारनाम हुआ है. यहां एक जख्मी कबूतर को मुर्दा कबूतर का पंख लगाया है और अब जख्मी कबूरत उड़ने लायक हो गया है. यह सर्जरी पाल क्षेत्र में मौजूद बर्ड्स अस्पताल में की गई है. 

दावा किया जा रहा है कि चानी माझे के चलते एक कबूतर एक पंख कट गया था. जिसके बाद एक मुर्दा कबूतर को ढूंढा गया. उसके पंख को ट्रांसप्लांट करने का फैसला किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले मुर्दा कबूतर के पंख को काटा गया और फिर यही पंख जख्मी कबूतर के पिन की मदद लगा दिया गया. हालांकि यह प्रक्रिया बिल्कुल भी आसान नहीं थी लेकिन अब जख्मी कबूतर उड़ने की हालत में आ गया है और जल्द ही आसमान फिर उड़ान फरेगा. 

दक्षिण गुजरात अंगदान के लिए पहचाना जाता है. जिसकी वजह से देश-विदेश में कई लोगों को अंगदान के जरिए नई जिंदगी मिली है. आमतौर पर किसी व्यक्ति के अंगदान की घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन इस बार सूरत से पहली बार पक्षी को लेकर इस तरह की खबर आई है. कई पक्षी पतंग के डोर यानी मांझे या फिर किसी अन्य वजह से अपने पंख खो देते हैं. ऐसे में उन्हें फिर से उड़ान भरने लायक बनाने के लिए यह काफी कारगत साबित हो सकती है. 

TAGS

Trending news