Kerala viral news: केरल की एक महिला का पति विदेश में काम करता था, जिससे वह घर पर अकेली थी और अपने दिन को बोरियत से बचाने के लिए सोशल मीडिया पर समय बिताती थी. इसी दौरान उसकी बातें पति के दोस्त से होने लगी, जिसने उसे धोखा दिया और उसकी जिंदगी उलझा दी.
Trending Photos
Trending News: आज के समय में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का ऐसा हिस्सा बन गया है, जिसे नजरअंदाज करना लगभग नामुमकिन है. यह हमारी दिनचर्या में इस कदर शामिल हो गया है कि हम अपने परिवार और रिश्तों से दूर होते जा रहे हैं. आभासी दुनिया के लोगों को हमने असल जिंदगी से ज्यादा अहमियत देनी शुरू कर दी है, जिससे हमारे रिश्तों में दरार आने लगी है. यह डिजिटल युग हमें जोड़ने के बजाय कहीं न कहीं अकेला कर रहा है.
सोशल मीडिया पर बने रिश्ते ने महिला को दिलाई मुसीबत
केरल के थ्रिसुर जिले के कट्टूर गांव की एक महिला के जीवन में सोशल मीडिया ने ऐसा मोड़ दिया, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाए. महिला का पति विदेश में काम करता था और वह घर पर अकेली रहती थी. अकेलेपन और ऊब को दूर करने के लिए उसने अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर बिताना शुरू कर दिया. यही शुरुआत में उसका सहारा बना, धीरे-धीरे उसकी जिंदगी में नई समस्याएं लेकर आया. आभासी दुनिया से जुड़ाव ने उसे वास्तविकता से दूर कर दिया और आगे चलकर इसने उसकी जिंदगी को उलझा दिया.
ये भी पढ़ें: दूल्हे की अनोखी एंट्री: 100 घोड़ों की बारात ने रोका शहर, लोग बोले- ऐसी शादी पहली बार!
अपनी निजी तस्वीरें भी उसे भेज दीं, महिला
महिला ने काथिर पर इतना भरोसा कर लिया कि उसने अपनी निजी तस्वीरें भी उसे भेज दीं. हालांकि, वह यह नहीं समझ पाई कि काथिर उससे प्यार नहीं करता था, बल्कि उसके इरादे महिला के पैसों पर नजर रखने के थे. यह उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई.
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे कम जनसंख्या वाले 10 देश, जानें कहां रहते हैं सबसे कम लोग
काथिर ने महिला की निजी तस्वीरों से की ब्लैकमेलिंग
इसके बाद काथिर ने महिला की तस्वीरें सेव कर ली थीं और अब वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. उसने पैसे की डिमांड की और धमकी दी कि अगर महिला ने पैसे नहीं दिए, तो वह उसकी तस्वीरें उसके पति को भेज देगा और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर देगा. यह महिला के लिए एक बहुत ही कठिन स्थिति बन गई, क्योंकि अब उसके सामने अपनी इज्जत और परिवार की रक्षा करने की मुश्किल चुनौती थी.
पुलिस अब आरोपी की तलाश में
महिला ने पहले तो काथिर की डिमांड पर 1 लाख रुपये भेज दिए, लेकिन उसकी लालच बढ़ती गई और वह और पैसे की मांग करने लगा. इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने पुलिस स्टेशन जाकर सब कुछ बता दिया. पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना हर किसी को हैरान कर देने वाली है क्योंकि एक व्यक्ति की लालच और धोखाधड़ी के कारण महिला को इस स्थिति में पहुंचना पड़ा. अब पुलिस उस शख्स को पकड़ने की कोशिश कर रही है, ताकि महिला को न्याय मिल सके.