ड्यूटी के बाद मस्ती करते दिखे फायरफाइटर्स, बस के अंदर का डांस VIDEO वायरल
Advertisement
trendingNow12654188

ड्यूटी के बाद मस्ती करते दिखे फायरफाइटर्स, बस के अंदर का डांस VIDEO वायरल

Firefighters Video: मुंबई पुलिस के गाने और डांस के वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. इस बार, केरल फायर एंड रेस्क्यू (कोल्लेनगोड डिवीजन) के ऑफिसर का एक इंस्टाग्राम रील लोगों का दिल जीत रहा है.

 

ड्यूटी के बाद मस्ती करते दिखे फायरफाइटर्स, बस के अंदर का डांस VIDEO वायरल

Kerala Firefighters Video: मुंबई पुलिस के गाने और डांस के वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. इस बार, केरल फायर एंड रेस्क्यू (कोल्लेनगोड डिवीजन) के ऑफिसर का एक इंस्टाग्राम रील लोगों का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में एक दर्जन से ज़्यादा वर्दीधारी ऑफिसर्स बस में बैठे एक लोकप्रिय मलयालम गाने पर झूम रहे हैं. 'कल्याणरमन' फिल्म के हिट गाने 'थिंकले पूथिंकले' पर उनके एनर्जेटिक डांस मूव्स और जोश ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

 

आग बुझाने और लोगों की जान बचाने वाले फायरफाइटर्स अक्सर मुश्किल हालात में काम करते हैं.  लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी ड्यूटी के बाद मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.  ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों का दिल जीत रहा है.

 

बस में दिखा अनोखा अंदाज़

ये वीडियो फायर एंड रेस्क्यू ऑफिसर राहुल पीपी ने बनाया है. इसमें उनके साथी टीम मेंबर्स एक गाने पर झूमते और मस्ती करते दिख रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में खाकी वर्दी पहने जवान बस में बैठे साधारण स्टेप्स करते दिखते हैं, फिर उनमें से एक बीच में आकर अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स से समां बांध देता है.

 

हाथों के इशारों से गाने का मज़ा

ज़्यादातर फायरफाइटर्स गाने की धुन पर हाथों के जेस्चर करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दिखने वाले ऑफिसर्स के नाम हैं केविन एंथोनी, मकेश, विनोद चूराप्रा, बाबिन, अरुण सुब्रमण्यम, श्रीजीत, मनोज कयन्ना, आरिफ, अरुण मट्टाहील, रंजीत, रागिनेश, राजेश और सुजीश और भी कई.

 

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है और नेटिजन्स से खूब वाहवाही लूट रहा है.  कई सेलिब्रिटीज ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इंटरनेट सेशेंसन यादिल एम इकबाल, और टीवी होस्ट नायला उषा उनमें से कुछ हैं जिन्होंने कमेंट करके और सराहना करके इस वायरल वीडियो को सराहा है.

 

लाखों व्यूज, करोड़ों दिलों पर राज

16 फरवरी को अपलोड किए गए इस रील को अब तक पांच लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे चार मिलियन्स से ज़्यादा व्यूज मिले हैं और ये यूजर्स का दिल जीत रहा है.  इस वीडियो में फायरफाइटर्स का खुशमिजाज़ अंदाज़ देखकर लोग भी खुश हो रहे हैं.  ये दिखाता है कि मुश्किल काम के बाद थोड़ा रिलैक्स करना और एन्जॉय करना कितना जरूरी है. ये वीडियो इंटरनेट पर पॉजिटिव एनर्जी फैला रहा है और लोगों को इंस्पायर कर रहा है.

Trending news