Trending Photos
Desi Bhabhi Hot Dance: घर में अगर देवर और भाभी (Devar Bhabhi Video) की जोड़ी न हो तो हंसी-मजाक के पल देखने को नहीं मिलते. दोनों ही घर में खूब हंसी-मजाक और मस्ती करते रहते हैं. भाभी जहां अपनी साड़ी के साथ ही डांस में कमाल दिखाना पसंद करती हैं तो वहीं देवर भी उनके साथ डांस में शामिल होने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते.
किसी भी गाने पर डांस करके अपने ठुमके से लोगों के दीवाना बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते. इन दिनों या तो भोजपुरी-हरियाणवी गाने पर डांस देखे जा रहे हैं या पुराने हिट सॉन्ग पर डबल धमाल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर देवर और भाभी (Devar Bhabhi Dance) का जबरदस्त डांस वायरल हो रहा है.
देसी भाभी ने साड़ी पर जमकर लगाए ठुमके
वायरल होने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाभी (Desi Bhabhi) ने नीले रंग की बेहद ही सेक्सी साड़ी पहनी हुई है और वह अपने देवर के साथ बॉलीवुड के पॉपुलर सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. उनका डांस देखने के बाद कोई भी दीवाना हो जाएगा.
बॉलीवुड का पॉपुलर सॉन्ग 'गोरे तन से सरकता जाए' पर भाभी ने देसी अंदाज (Desi Bhabhi Dance Video) में अपने ठुमके दिखलाएं. जिन लोगों ने देसी भाभी (Desi Bhabhi Video) का डांस देखा वह तारीफों के पुल बांध रहा है. वीडियो में आप गौर करेंगे कि भाभी के साथ उसका देवर भी कमर मटका रहा है. इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है और अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो देखने के बाद लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देसी भाभी (Desi Bhabhi) के ठुमके को देखकर हर कोई वाहवाही कर रहा है. हालांकि, इसमें खास बात यह है कि भाभी ने पूरे वीडियो में एक बार भी अपना घूंघट नहीं उठाया, इसके बावजूद लोगों को भाभी का डांस खूब पसंद आया. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में भी लोग अपनी राय दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "बहुत सुंदर डांस और उससे भी ज्यादा अच्छा ये लगा कि आपका घूंघट किसी भी वक्त नहीं उठा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप दोनों एक बेहतरीन डांसर हैं. ऐसे ही और गानों पर डांस करते ही जाइए."